featured देश

पथराव के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

rahul gandhi flood visit, gujarat, car attack protest, congress

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले के बाद सियासत काफी ज्यादा गर्मा गई है। कोई इसे विपक्ष की चाल कह रहा है तो कोई इसे सोची समझी साजिश का नाम दे रहा है। राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो रखा है। इसी को लेकर गुजरात में कांग्रेस शनिवार को राज्यभर में प्रदर्शन करने वाली है। शनिवार सुबह 11 बजे अहमदाबाद से कांग्रेस अपने प्रदर्शन की शुरूआत करने वाली है।

rahul gandhi flood visit, gujarat, car attack protest, congress
rahul gandhi

राहुल कांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद उनका कहना था कि दो चार काले झंडे दिखाने के कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं कल असम गया था फिर राजस्थान के बाद अब गुजरात में आया हूं, मैं आपका दुख समझता हूं’ उन्होंने लोगों से कहा है कि ‘आज के वक्त में ना ही केंद्र में हमारी सरकार है और ना ही गुजरात में हमारी सरकार है लेकिन हमारे कार्यकर्ता फिर भी आपके साथ हैं’

आपको बता दें कि राहुल गांधी बनासकांठा बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने पहुंचे थे। वहां उनका लोगों ने काफी कड़ा विरोध किया। लोगों ने कहा कि न तो राहुल की केंद्र में सरकार है और न ही राज्य में उनकी सरकार है। जिसको लेकर उन्हें वहां काले झंड़े दिखाए गए हैं। इस मामले में राहुल गांधी ने कहा है कि ना तो मैं काले झंड़ों से पीछे हटूंगा और न ही विरोध प्रदर्शन से डरूंगा। प्रदर्शन के दौरान राहुल अपना भाषण देते रहे और कहते रहे कि इन काले झंड़ों वाले लोगों को आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि ये लोग डरे हुए हैं, इन्हें ये काले झंड़े यहां लगाने दिए जाए।

Related posts

बापू से जुड़े ये स्थल आज पर्यटन के बड़े केन्द्र बन गए हैं

piyush shukla

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण, इन सुविधाओं पर दिया खास ध्यान

Rani Naqvi

लखनऊ: कोरोना काल में गेहूं खरीदने में योगी सरकार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जो किसी ने सोचा नहीं वह मुख्यमंत्री ने कर दिखाया

Shailendra Singh