दुनिया Breaking News featured देश

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने लगाया रोड़ा

azahar sasud chaina मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने लगाया रोड़ा

बीजिंग। चीन ने फिर अपनी पाकिस्तान की सरपरस्ती करते हुए एक बार फिर आतंकी मसूर अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में डालने की भारत की वकालत पर अड़ांगा लगा दिया है। चीन ने एक बार फिर अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर टेक्निकल रोड़ा लगाते हुए इसकी मियाद को 3 महीने के लिए और बढा ली है। इस बार मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव अमेरिका की ओर से लाया गया था। अब एक बार फिर मसूद अजहर को लेकर चीन और भारत आमने-सामने आ सकते हैं। वैसे भी इन दोनों देशों के बीच डोकलाम को लेकर दूरियां लगातार बढ़ी हुई हैं।

azahar sasud chaina मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने लगाया रोड़ा

चीनी विदेश मंत्रालय ने मसूद अजहर के मामले पर निर्णय लेने लिए मियाद को बढा दिया है। भारत लगातार जैश के इस सरगना को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने की वकालत कर रहा है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हर बार चीन इस मामले में कोई ना कोई अड़ंगा लगा देता है। इस बार फिर इस महीने के अंत में ये प्रस्ताव परिषद के सामने पेश होने की उम्मीद की जा रही है। इस बार अमेरिका, ब्रिटेन समेत फ्रांस ने भी इसको सूची में डालने के लिए वकालत की थी। लेकिन चीन ने तकनीकि आधार लेते हुए इस मामले की मियाद को 3 माह के लिए बढ़ा लिया है।

ऐसे में एक बार फिर भारत की उम्मीदों का बड़ा झटका चीन की तरफ से लगा है। सर्वसम्मति ना बनने का आधार बना चीन कई बार इस मामले को अटका चुका है। इस बार एक बार फिर ये मामला अगस्त माह के अंत में परिषद के सामने आ सकता है। इसके पहले पिछले साल मार्च में भारत ने यह प्रस्ताव पेश किया था। लेकिन चीन ने अटका कर इसे खारिज करा दिया था। भारत के इस प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद में शामिल 15 सदस्यों में 14 ने समर्थन किया है।

Related posts

आरबीआई ने दिया ब्याज दर में कटौती कर लोगों को दिवाली का तोहफा

Rani Naqvi

सुपर स्टार जॉन सीना की गर्लफ्रेंड का किसने किया दो बार रेप?

Mamta Gautam

जीवीके ईएमआरआई में नौकरी के लिए तीन दिन में 30 हजार आवेदन 

Shailendra Singh