featured यूपी

वसूली का आरोप लगाकर बसपा से बाहर हुए इंद्रजीत सरोज

indrajeet saroj, quits bsp, blames to mayawati, bsp

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खास लोगों का इन दिनों उनपर गंभीर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। आए दिन मायावती पर गंभीर आरोप लगाने वाले लोगों में सरोज का भी नाम जुड़ गया है। इंद्रजीत सरोज ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें मायावती ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों से 9 से 22 लाख रुपए तक वसूलने का काम दिया था। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज को पार्टी से बर्खास्त किया गया है जोकि कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा से चार बार विधायक थे।

indrajeet saroj, quits bsp, blames to mayawati, bsp
indrajeet saroj quits bsp

 

पार्टी से बाहर आने के बाद सरोज ने मायावती को लेकर अक्रामक रुख अपना लिया और कहा है कि मायावती पैसों की देवी हैं और इन्हें पैसे लेने की बिमारी है। सरोज का कहना है कि मायावती को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। जिससे उनकी पैसों की लत छूट जाए। उनके अनुसार पार्टी में लगातार गर्त जारी है। उन्होंने कहा है कि वेस्ट यूपी के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र से 22 लाख रुपए तथा लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद मंडलों से 15 लाख रुपए हर एक विधानसभा से जमा करने के लिए कहा गया था।

संबंधित मामले में बैठक करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वह ना तो अब चुनाव लड़ेंगे और ना ही किसी को पैसे दे पाएंगे। उन्होंने बताया है कि यह बात जब मायावती तक पहुंची तो उन्होंने फोन कर पैसे वसूली ना कर पाने के लिए उन्हें असमर्थता बता दी। जिसके बाद मायावती ने उन्हें सभी पदों से हटाने का आदेश दे दिया। गौरतलब करने वाली बात यह है कि बसपा में इन दिनों इस्तीफा देने का दौर जारी है। कभी कोई नेता इस्तीफा देता है तो कभी किसी को पार्टी से बेदखल किया जा रहा है।

Related posts

सपा के रजत जयंती जश्न का बायकॉट करेंगे युवा नेता

bharatkhabar

प्रयागराज: दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर रेड के बाद AAP का प्रदर्शन

Shailendra Singh

मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा करेगी पंजाब सरकार

lucknow bureua