Breaking News featured देश बिहार

बिहार के सांसदों के साथ पहली बार बैठक करेंगे पीएम मोदी

pm, pm modi, pm visit, massoorie, open academy

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहली बार सरकार बनने के बाद बिहार में मौजूदा सांसदों से मुलाकात कर उनके क्षेत्र में विकास के कार्यों और आने वाले दिनों में होने वाले विकास के खाका खींचने को लेकर बातचीत कर सुझाव लेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार बिहार के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री बैठक करने जा रहे हैं।

pm, pm modi, pm visit, massoorie, open academy
PM MODI

माना जा रहा है कि ये बैठक खासतौर पर जेडीयू के एनडीए में विलय और बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सरकार की ओर से बड़ा कदम है। इससे बिहार में चल रही विकास की योजनाओं पर सरकार की ओर से सीधा नियंत्रण कर सांसदों से इस सन्दर्भ में जानकारी जुटाई जायेगी। इसके साथ ही ये बैठक आने वाले 2019 में बिहार के रूख को वर्तमान समय में साफ करेगी।

मौजूदा वक्त में बिहार में भाजपा के बाद राजद और कांग्रेस के अलावा जेडीयू के सांसद मौजूद हैं। जिसमें भाजपा के सांसदों की संख्या अन्य दलों के सांसदों से ज्यादा है। अब बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा के बीच गठबंधन की सरकार है। इसके बाद से यहां पर विशेष पैकेज की मांग जन प्रतिनिधियों द्वारा खासतौर पर जेडीयू की ओर से तेज हो गई है।

Related posts

अमित शाह को मिल सकता है गृह या वित्त मंत्रालय और जयंशकर को विदेश मंत्रालय

bharatkhabar

पीएम मोदी ने सीएम रावत से की बात, कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों का हाल जाना..

Rozy Ali

देशभर में रमजान शुरु, पीएम ने दीं शुभकामनाएं

bharatkhabar