featured Breaking News देश

देशभर में रमजान शुरु, पीएम ने दीं शुभकामनाएं

Ramzan देशभर में रमजान शुरु, पीएम ने दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली। देशभर में मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान मंगलवार से शुरू हो गया है। रुयात-ए- हिलाल समिति ने सोमवार को चांद देखकर रमजान की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय को रमजान की मुबारकबाद दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि देश के सभी मुस्लिम समुदायों को रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं। यह रमजान पर्व भाईचारे के बंधन को और हमारे समाज में सद्भाव की भावनाओं को और गहरा करे।

रुयात-ए- हिलाल समिति ने सोमवार रात को अपने सभी मुस्लिम भाईयों को मस्जिदों में रात की विशेष प्रार्थना के लिए बुलाया, जो महीने भर जारी रहेगा। रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। केरल में आज रमजान के पवित्र महीने का दूसरा दिन है। खाड़ी देशों में रमजान सोमवार से शुरू हुआ।

इस पवित्र महीने में रोज़े के दौरान मुस्लिम भाई-बंधु राज्य भर में स्थित मस्जिदों में बड़े पैमाने पर आयोजित नमाज में शामिल होते हैं। इस वार्षिक पर्व का पालन करना इस्लाम के पाँच स्तंभों में से एक के रूप में माना जाता है।

Related posts

भारत नहीं कर पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी-2021 की मेजबानी!

Vijay Shrer

रिश्वत खोरी का वीडियो हुआ वायरल यूपी के फतेहपुर का मामला

piyush shukla

अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापना

Neetu Rajbhar