यूपी

फ़र्ज़ी वकील की भरी कोर्ट में युवक ने की पिटाई

young man, beaten up, fake lawyer,court, crime, police,

मेरठ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अन्य अपराधिक मामलों सहित 420 के मामले भी प्रतिदिन अपना रिकॉड़ बनाते जा रहे है। लूट, डकैती, हत्या व धोकाधड़ी जैसी तमाम वारदाते चकम सीमा पर चढ़ने के साथ-साथ योगी सरकार का पुलिस प्रशासन भी इन पर लगाम कस्ने में अस्मर्थ है। इसी कडी में ऐसा ही एक फर्जी वकील व उसका 420 का मामला मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है।

young man, beaten up, fake lawyer,court, crime, police,
fake lawyer

जनपद मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने भरी कचहरी में पुलिस के सामने एक फर्जी वकील की धुनाई कर दी। धुनाई करते समय पुलिस मूकदर्शक ही बनी रही पिटाई कर रहे युवक का आरोप है, कि इस व्यक्ति ने फर्जी वकील बनकर कचहरी में महिला की नॉकरी लगवाने के नाम पर उससे पैसे ऐंठ लिए थे। फ़र्ज़ी वकील ने 2 हफ्ते पहले महिला से 10 हजार रुपये ले लिए थे आज भी उसने महिला को पैसे लेकर ही कचहरी बुलाया था जिसके बाद महिला के साथ आए युवक ने फ़र्ज़ी वकील की भरी कहचरी में पिटाई कर डाली वही पिटाई करने वाले व्यक्ति का कहना था कि फर्जी वकील ने नौकरी लगवाने के नाम रूपये ऐठ लिए थे जिसको काफी दिनों से तलाशा किया जा रहा था।

Related posts

बिजली मीटर रीडिंग गायब करने का चल रहा था खेल, ऐसे पकड़ा गया गोरखधंधा

Aditya Mishra

बाराबंकीः आत्महत्या से पहले इस कपल ने हग किया और फिर लगा दी ट्रेन के सामने छलांग

Shailendra Singh

राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा ट्रस्टी के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत, मेदांता में किया जा सकता है शिफ्ट

Neetu Rajbhar