बिहार Breaking News featured

 नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए, लालू के आरोपों का दिया जवाब

nitish lkumar  नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए, लालू के आरोपों का दिया जवाब

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी के साथ जुड़ने के बाद नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। जिसमें उन्होंने लालू द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया।

nitish 5 1  नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए, लालू के आरोपों का दिया जवाब
nitish kumar
  •  नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए
  • हर चीज को सहते रहे
  • हमने महागठबंधन निभाने की पूरी कोशिश की
  • भ्रष्टाचार पर समझौता नहीं किया जा सकता
  • महागठबंधन चलाने में कई परेशानियां आई
  • छापों को लेकर लालू से की कई बार बात
  • मैं हर आरोप को बर्दाश्त करता रहा
  • मैंने आरोपों पर तथ्य सहित सफाई देने को कहा
  • आरोपों के बाद मुझ पर सवाल उठ रहे थे
  • छापों के बाद इस्तीफे की मांग हो रही थी
  • मुझे लालू के परिवार के छापों की जानकारी नहीं थी
  • काम करने के तरीकों से नहीं कर सकता समझौता
  • आरजेडी के बयानों ने किए ऐसे हालात पैदा
  • तेजस्वी ने पूछी आप बता दें क्या सफाई दूं
  • तेजस्वी पर कुछ नहीं वोले लालू यादव
  • लालू के दखल के बाद भी सरकार चलाते रहे
  • बिहार के हित में पूरी मेहनत के साथ काम करता रहा
  • जब मुझे लगा सरकार नहीं चला सकता तब इस्तीफा दिया
  • इस्तीफे का फैसले पर लालू से बात की
  • हम हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं
  • तेजी से होती रही घटनाएं
  • पहले से कुछ भी तय नहीं था
  • पार्टी के लोग महागठबंधन से ऊबे हुए थे
  • मुझे छापों की जानकारी दूसरों से मिली
  • साथ रहते तो हमेशा भ्रष्टाचार पर सवाल उठते
  • पार्टी की सभी इंकाईयां फैसले से खुश हैं
  • एनडीए में हो या न है धर्मनिरपेक्षता के साथ
  • धर्मनिरपेक्षता में मेरा पक्का यकीन है
  • धर्मनिरपेक्षता के नाम पर संपत्ति नहीं कमा सकते
  • बेनामी संपत्ति पर लालू से सफाई मांगी थी
  • मुझे जहर कहा था हमने वो भी बर्दाश्त किया
  • नीतीश ने लालू को जन नेता नहीं जाति नेता कहा
  • मेरा कास्ट बेस में नही मास बेस में विश्वास
  • लालू के पास नहीं था कोई जवाब
  • कोई मुझे धर्म निरपेक्षता का ज्ञान न दें
  • पार्टी की मर्जी से लिया फैसला
  • विकास के काम में नहीं की कोई कोताही
  • उपराष्ट्रपति पद में गोपालकृषण गांधी को देंगे समर्थन
  • मोदी का मुकाबला करने की किसी में नही है क्षमता
  • 2019 में भी पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे
  • कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर लालू-राहुल से की थी बात
  • लालू से की थी ऐजेंडा तैयार करने की बात
  • सहयोगी बन सकता हूं फॉलोअर नहीं बन सकता
  • राहुल का ऑर्डिनेंस फड़ना सही
  • बेनामी संपत्ति पर मोदी हिट करेंगे
  • हमें जो करना था हमने वो किया, इसी तरह से काम करना चाहिए

Related posts

मदरसों के ड्रेस कोड पर सपा नेता आजम खान का तंज कहा, योगी जींस पैंट पहने तो फिर देखेगें ?

Ankit Tripathi

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया थाईलैंड की घटना का जिक्र,

Ankit Tripathi

उरी हमले में घायल जवान ने ली आखिरी सांसें, शहीदों की संख्या बढ़कर 19

Rahul srivastava