featured देश बिहार

नीतीश कुमार ने किया साफ, ‘पहले से तय नहीं था बीजेपी में जाना’

cm nitish kumar, not decide, bjp, lalu prasad yadav, modi

बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार सोमवार को मीडिया के सामने आए। अपने उपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर तीखे वार किए। महागठबंधन को तोड़ते हुए नीतीश कुमार पर कई सारे आरोप लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि वह पहले से ही बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं। और महागठबंधन तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ एक बहाना चाहिए था। महागठबंधन को तोड़ते हुए जहां लालू प्रसाद यादव ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने की सलाह दी थी तो दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके इस फैसले को धोखा बताया था।

cm nitish kumar, not decide, bjp, lalu prasad yadav, modi
cm nitish kumar

राहुल गांधी ने कहा था कि नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल होने की कई महीने पहले से तैयारी कर रहे थे और इस बात का उन्हें पहले से ही पता था। लेकिन सोमवार को नीतीश कुमार ने यह सब कुछ साफ कर दिया है कि यह कोई सोची समझी साजिश नहीं थी और उनपर बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने को लेकर महागठबंधन नहीं बनाया था। लेकिन लोग यह सोचने लग गए थे कि अब वह खुलकर भ्रष्टाचार कर सकते हैं। वही बीजेपी में जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि जिस वक्त उन्होंने महागठबंधन को तोड़ते हुए अपना इस्तीफा दिया था तो उस वक्त पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी।

नीतीश कुमार ने बताया था कि उनकी पार्टी को बीजेपी की तरफ से समर्थन मिल रहा था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाई और बीजेपी की तरफ से समर्थन को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि धर्म निरपेक्ष के मुद्दे पर उन्हें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। बीजेपी के साथ पिछली सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए काफी कम काम हुए हैं। नीतीश कुमार ने कहा है कि इस्तीफा देने से पहले उन्होंने लालू प्रसाद से बात की थी। इस दौरान बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी उनसे बात की थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने जेडीयू नेताओं से इस मुद्दे पर बात की जेडीयू विधायकों ने बीजेपी के साथ गठबंधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी से इस वक्त कोई भी टक्कर नहीं ले सकता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है और साल 2019 में भी बीजेपी के सामने कोई नहीं टिक पाएगा। नीतीश कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी अपराजेय हैं, पीएम मोदी को हराने वाला कोई नहीं है, नए चुनाव को कोई विकल्प नहीं है।

Related posts

राकेश अस्थाना सीबीआई के अंतरिम निदेशक नियुक्त

Rahul srivastava

25 जनवरी 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: गुलदार का आतंक, कई पालतू जानवरों को बनाया निशाना

Neetu Rajbhar