बिज़नेस

भारतीय यात्रियों को लग सकता है एक और बड़ा झटका

indian railway, plan, discontinue, blanket, ac trains

नई दिल्ली। रेलवे को लेकर आई कैग की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय यात्रियों को एक और बड़ा झटका लग सकता है। रेलवे कुछ एसी ट्रेनों से कंबल की सुविधा खत्म करने पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे इन ट्रेनों में एसी के तापमान में भी बढ़ोतरी कर सकता है। बता दें कि इस समय एसी का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहता है जिसे बढ़ाकर 24 डिग्री करने पर विचार किया जा रहा है।

indian railway, plan, discontinue, blanket, ac trains
indian railway

बता दें कि एक आंकड़े में बताया गया है कि रेलवे एक यात्री को एसी कोच में दिए जाने वाले बेड रोल में की धुलाई में 55 रुपये खर्च करता है। वहीं, यात्रियों से इसकी कीमत महज 22 रुपये ही ली जाती है। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने रेलवे की खानपान सेवाओं की पोल खोलते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में परोसे जाने वाला खाना यात्रियों के खाने योग्य नहीं है।

साथ ही कैग ने रेलवे अफसरों के साथ संयुक्त जांच में पाया था कि खाना बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। इससे अधिक गंभीर बात यह है कि रेलवे ही ठेकेदारों को घटिया, बासी, कम मात्रा में खाना देने के लिए मजबूर करता है।

Related posts

पीएमसी बैंक घोटाले में चौंकाने वाला खुलासा, परमीत सोढी ने किया दावा खुद भी हुई घोटाले की शिकार

Rani Naqvi

सरकार का मंहगी चीजें बेचने वालो पर शिकंजा, बनाई नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी

Rani Naqvi

भारत की जीडीपी ने पकड़ी रफ्तार, चीन को पछाड़ बनी सबसे तेज दौड़ने वाली अर्थव्यवस्था

mohini kushwaha