featured देश बिज़नेस

सरकार का मंहगी चीजें बेचने वालो पर शिकंजा, बनाई नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी

National Anti-Profit Authority

दिल्ली। जीएसटी काउसिंल ने लोगों को महंगाई का मार से बचाने के लिए करीब 200 चीजों की दरों में कटौती की थी। जिसकी बाद लोगों को लगा था कि अब ये चीजें सस्ती हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चीजें सस्ती हुई लेकिन लोगों का बिल जस का तस बना हुआ है। उनके विलों में कोई कमी नहीं आई। ऐसे में अब सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। सरकार ने नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी बनाने का ऐलान किया।

National Anti-Profit Authority
National Anti-Profit Authority

बता दें कि सरकार का कहना है कि एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी बनाई जाएगी ताकि टैक्स में जो भी कटौती हो उसका सीधा फायदा लोगों तक पहुंच सके। रेस्टोरेंट सहित करीब पौने दो सौ चीजों पर जीएसटी घटाया गया। दिल्ली में करीब दस हजार रेस्टोरेंट हैं. जहां खाने पर अब तक आपको 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ता था, लेकिन बीते गुरुवार को सरकार ने जीएसटी कम करके 5 फीसदी कर दिया।

वहीं आनंदाज रेस्‍टोरेंट के मालिक आनंद गुप्ता का कहना है कि सरकार ने पांच फीसदी इनपुट टैक्स क्रेडिट को खत्म कर दिया है। इसका असर आने वाले वक्त रेस्टोरेंट में खाने की कीमत पर भी पड़ सकता है। उधर, बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने सरकार को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मुंबई के कुछ रेस्टोरेंट लोगों को इस छूट का फायदा नहीं दे रहे हैं, लेकिन रेस्टोरेंट एसोसिएशन इस बात को नकार रहा है।

Related posts

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ आत्मघाती हमला,10 लोगों की मौत

rituraj

प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देगी दिल्ली सरकार, इस रेट पर बिकेगी

Rani Naqvi

राजस्थान के मंदिरों में कल मनाई जाएगी जन्माष्टमी, तैयारियां शुरू

Rahul