featured देश राज्य

नाराज शिक्षामित्र स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर इस्लाम कुबूलेंगे

education friend, accept, islam, independence day, anniversary, sc

सीतापुर। समायोजन से अलग होने से आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों ने सरकार पर दबाव बनाने का नया तरीका निकाला है। हिंदुवादी संगठनों पर इस मामले का संज्ञान न लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर धर्म परिवर्तन करने का एलान किया है। मीडिया से बात करते हुए शिक्षामित्रों ने कहा कि 15 अगस्त को जिस वक्त प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करेंगे उसी वक्त हम भी अपनी इच्छा से इस्लाम कुबूल करेंगे।

education friend, accept, islam, independence day, anniversary, sc
education friend accept islam

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्र सरकार पर अध्यादेश पारित कराकर अध्यापक बनाने की मांग कर रहे हैं। बीते शनिवार को विकास भवन के सामने धरना दे रहे शिक्षामित्रों ने एलान कर दिया की अगर सरकार ने उनकी आवाज को अनसुना किया तो वह धर्म परिवर्तन का रास्ता इख्तियार कर सकते हैं। शिक्षामित्रों की ओर से मीडिया को इस संबंध में शपथ पत्र भी सौंपा गया है। जिसमें लिखा गया है कि धर्म परिवर्तन करने के लिए हम पर किसी का कोई दबाव नहीं बनाया गया है। मुफ्ती शफवान अतहर ने बताया कि शिक्षामित्रों ने हमसे इस्लाम कुबूल करने को लेकर बात की थी। हालांकि अभी तक हमें इस मामले में कोई शपथ पत्र नहीं मिला है।

Related posts

मिल गया कोरोना का रामवाण इलाज, चमगादड़ से ही निकलेगा कोरोना का इलाज?

Mamta Gautam

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सिख दंगों से जुड़े 186 मामलों की फिर हो जांच

Breaking News

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन खाते में 20, 884 करोड़ हुए जमा : जेटली

shipra saxena