Breaking News featured देश

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन खाते में 20, 884 करोड़ हुए जमा : जेटली

arun jan dhan yojna नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन खाते में 20, 884 करोड़ हुए जमा : जेटली

नई दिल्ली। सरकार के नोटबंदी के फैसले को भले ही तीन महीने होने वाले है लेकिन नोटबंदी का मुद्दा आज भी सियासी मुद्दा है जितना कि पहले था, और इसकी आवाज हाल ही में पेश हुए आम बजट में भी सुनाई दी। लेकिन आज एक बार फिर से ये मुद्दा उठा है और सरकार ने एक सदस्य को जानकारी देते हुए कहा कि नोटबैन के ऐलान के बाद 25 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री जनधन खातों में 64, 914 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की गई थी जो कि करंसी बैन लागू होने की तारीख से 20, 884 करोड़ रुपये अधिक है।

arun jan dhan yojna नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन खाते में 20, 884 करोड़ हुए जमा : जेटली

लोकसभा सदस्य चंदू लाल साहू ने जनधन खाते की जानकारी मांगी थी जिसके बारे में बताते हुए जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में जमा की जाने वाली राशि में 9 नवंबर 2016 की तारीख से इजाफा हुआ है। 9 नवंबर को खाते में 44,034 करोड़ रुपये की राशि जमा थी जो 25 जनवरी 2017 को 64, 914 करोड़ रुपये दर्ज की गई है।

बता दें, 8 नवंबर को पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए 500 और 100 के नोटों को बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था जिसके बाद केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की गई।

Related posts

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, शिवपाल सिंह यादव को बनाया सपा विधायक दल का नेता

Rahul

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, दस दिनों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज

mahesh yadav

अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते हुई 1 लाख मौतें, भारतीय मौतों का आंकड़ा क्यों छिपा रहा अमेरिका?

Mamta Gautam