देश featured बिहार राज्य

फ्लोर टेस्ट के खेल में, नाराज विधायक बिगाड़ सकते हैं नीतीश का गणित

nitish kumar, mathematics, spoil, angry mla, game, floor test

नई दिल्ली। नीतीश कुमार के इस्तीफे और दोबारा बीजेपी के साथ मिलकर सीएम पद की शपथ लेने के बाद भले ही बिहार में नीतीश ने एक बार फिर अपना कब्जा जमा लिया हो लेकिन नीतीश की मुश्किलें अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं। क्योंकि बिहार में हर कोई नीतीश के फैसले से खुश नहीं है। जेडयू के कुछ विधायक नीतीश के फ्लोर टेस्ट में उनका गणित बिगाड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नाराज विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं और उनके खिलाफ जा सकते हैं और अगर ऐसा हो गया तो कहीं न कहीं इसका असर जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन पर पड़ेगा और उनका सियासी गणित बिगड़ सकता है।

nitish kumar, mathematics, spoil, angry mla, game, floor test
nitish kumar floor test

बता दें कि अचानक बिहार की राजनीति में जिस तरह हलचल मची है और नीतीश कुमार ने अपने दो साल के साथी लालू का साथ छोड़ कर चार साल के बाद अपने पुराने साथी बीजोपी का हाथ थाम लिया है। इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। बिहार की राजनीति का ये समीकरण इतनी तेजी से बदला कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। नीतीश ने बीते बुद्धवार को महागठबंधन तोड़कर इस्तीफा दिया और अगले ही दिन बीजेपी के साथ मिलकर दोबारा सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली। बिहार की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार मात्र 17 घंटे बिना सीएम के रहा।

वहीं जानकारी मिल रही है कि नीतीश जिस तरह बीजेपी का हाथ थामकर बिहार में सीएम की गद्दी पर बैठे हैं। उनके इस फैसले से जेडीयू के करीब 16 विधायक नाराज बताएं जा रहे हैं। नीतीश कुमार से जो विधायक नाराज हैं उनमें 5 मुस्लिम और 11 यादव विधायक बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार का सियासी गणित खराब कर सकते हैं।

Related posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले सात नए एडिशनल जज, जानिए क्या होगा फायदा

Aditya Mishra

पढ़े दोपहर 1 बजे यूपी की बड़ी खबरें, सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा

Rani Naqvi

क्या आप जानते हैं भगवान श्री कृष्ण के इन पांच छलों के चलते पांच पांडवों ने जीती थी महाभारत..

Mamta Gautam