featured यूपी

यूपी पुलिस की दरोगा भर्ती परीक्षा रद्द

up, sub inspector, police recruitment, police exam postponed, paper leak

उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी की 25 और 26 जुलाई को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उपनिरीक्षक पर की ऑन लाइन परीक्षा को पश्न पत्र लीक होने की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया गया है। सूबे में 2709 पदों के लिए परिक्षा चल रही थी। लेकिन सोमवार को अचनाक से सोशल मीडिया पर खबर फैलाई गई कि इस परिक्षा का पश्न पत्र लीक हो गया है। जिसे देखते हुए परिक्षा को रद्द करना पड़ा है। उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस तथा समरक्ष पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को अगले आदेशों तक रद्द किया गया है।

up, sub inspector, police recruitment, police exam postponed, paper leak
up police

अभ्यार्थियों ने पश्न पत्र लीक होने का ट्वीट किया था। छात्रों का आरोप है कि जब ऑन लाइन परीक्षा के पश्न पत्र अभ्यार्थियों को नहीं दिए जाते हैं तो परीक्षा का पश्न पत्र आखिर सार्वजनिक कैसे हुआ है। इन पदों के लिए परीक्षा फिर कब होनी है इसकी जानकारी अभी तक नहीं पता लग पाई है। हालांकि इसकी जानकारी साइट पर डाल दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक कुछ अभ्यार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने का ट्वीट मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, डीजीपी को किया था।

वही अभ्यार्थियों को शिकायत मिलने के बाद शासन की एक बैठक भी हुई है। जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। ऑन लाइन परिक्षा में 1.20 लाख लोग शामिल होने वाले थे। सूबे में 25 व 26 जून को पुलिस की दरोगा भर्ती की परीक्षा होनी थी। लेकिन रविवार को ही पश्न पत्र लीक होने से कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। पश्न पश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिलने के साथ ही इस परिक्षा को रद्द कर दिया गया है। तथा संबंधित मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Related posts

यूपी में देर रात हुए 15 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल

Aman Sharma

एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने इस प्रोड्यूसर पर लगाया सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप, बताई ये बड़ी बात

Trinath Mishra

अब आधार डाटा की चोरी को लेकर हो जाएं बेफिक्र, सरकरा ने निकाला उपाय

Rani Naqvi