Breaking News featured देश यूपी

यूपी में देर रात हुए 15 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल

145f164e a9a4 4b75 b88c b5b1f2a26ce1 यूपी में देर रात हुए 15 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल

लखनऊ। राज्य में आए दिन सरकार द्वारा अधिकारियों की उठक-पटक चलती रहती है। योगी सरकार में अधिकारियों के समय देखते ही तबादले किए जाते रहते हैं। जब से योगी सरकार सत्ता में आई है अधिकारियों को प्रमोशन कम और तबादले ज्यादा मिल रहे हैं। अभी बीते कुढ दिनों पहले ही दर्शनों अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसके बाद अब फिर शनिवार रात को उत्तर प्रदेश सरकार ने नई लंबी-चैड़ी लिस्ट बना दी। जिसमें 15 भारतीय प्रशासनिक सेवा के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में चार मंडलों के मंडलायुक्त और दो जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला-

बता दें कि सरकार द्वारा की जारी अधिकारियों की इस उठक-पटक में जिन 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। उनके नाम शासन से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकार हैं। प्रतीक्षारत शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा राजकमल यादव-विशेष सचिव, आयुष विभाग को जिला अधिकारी बागपत, शकुंतला गौतम -जिला अधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय, वंदना शर्मा -प्रबंध निदेशक पिछड़ा वर्ग वित्त विकास को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, काजल -निदेशक स्थानीय निकाय को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं।

संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग किया तैनात-

इसके साथ ही मनीष कुमार वर्मा को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को जिलाधिकारी जौनपुर, प्रीति शुक्ला- आयुक्त विंध्याचल मंडल को सचिव खाद्य रसद, प्रतीक्षारत योगेश्वर राम मिश्रा को आयुक्त विंध्याचल मंडल, प्रतीक्षारत संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल- प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, अनिल कुमार -आयुक्त आगरा मंडल को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम नियुक्त किया गया है।

आयुक्त अलीगढ़ मंडल बने गौरव दयाल-

वहीं अमित गुप्ता- सचिव चिकित्सा शिक्षा को आयुक्त आगरा मंडल, दिनेश सिंह- जिलाधिकारी जौनपुर को आयुक्त चित्रकूट धाम, गौरव दयाल- आयुक्त चित्रकूट धाम को आयुक्त अलीगढ़ मंडल और गौरी शंकर प्रियदर्शी -आयुक्त अलीगढ़ मंडल को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात किया गया है।

Related posts

हिंदी सिनेमा जगत में स्वाधीनता पर बनी बड़ी फिल्में, जिसने कराया आजादी से रुबरू

mohini kushwaha

अमेरिका को फाइटर जेट निर्यात करेगा भारत, हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने अमेरिकी नौसेना की ग्लोबल आरएफआई पर किया रेस्पोंड

Aman Sharma

सदन में पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का पीएम मोदी ने किया स्वागत

piyush shukla