Breaking News featured देश मनोरंजन

एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने इस प्रोड्यूसर पर लगाया सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप, बताई ये बड़ी बात

da2997c2 ad2e 4876 a48e 5e7596f3d151 एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने इस प्रोड्यूसर पर लगाया सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप, बताई ये बड़ी बात

बॉलीवुड। देश में महिलाओं के साथ दुराचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार महिलाओं और लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले सामने आते ही रहते हैं। पता नहीं क्यों लोगों की मानसिकता इतनी खराब हो चुकी है कि वह पागल भेड़िए की तरह महिलाओं के शिकार में लगे रहते हैं। आए दिन इन दरिंदों के द्वारा युवतीयों के साथ शोषण की घटना देखने को मिलती है। बॉलीवुड में मीटू पर अधिक जोर दिया जा रहा है। जिसकी शुरूआत तनुश्री दत्ता ने की थी। जिसके चलते एक के बाद एक यौन शोषण से संबंधित कई केस सामने आने लगे। मीटू अभियान के तहत अपने साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाती रही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने फिल्म के सेट पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं।

मंदाना ने महेंद्र धारीवाल पर लगाया ये आरोप—

बता दें कि एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर बतमीजी करने का आरोप लगाया है। जबकि महेंद्र धारीवाल ने इस घटना से साफ इंकार कर दिया है। मंदाना करीमी ने अपनी आने वाली फिल्म कोका कोला की शूटिंग को लेकर महेंद्र धारीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक पुरानी सोच वाले इंसान हैं। आगे कहा कि वो जिस तरह से सेट पर काम कराया करते थे वह उनकी पुरूषवादी सोच को झलकाता था। मंदाना ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया कि दिवाली से एक दिन पहले मैं शूटिंग के सेट पर समय से पहले पहुंच चुकी थी। क्योंकि मुझे शाम में जल्दी निकलना था। मंदाना ने महेंद्र धारीवाल पर आरोप लगाया कि फिल्म का एक गाना शूअ किया जाना था, जिसमें मेरा कोई रोल नहीं था। इसके बावजूद वो मुझे अतिरिक्त समय तक रूकने के लिए कह रहे थे। जिसके बाद शाम होते ही मैं अपनी वैनिटी में कपड़े बदलने गई और वह भी वहां जबरन घुस आए और मुझो खूब खरी—खोटी सुनाने लगे।

जानिए क्या है मंदाना का स्टेटमेंट—

मंदाना ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि प्रोड्यूसर ने मुझसे एक घंटा रूकने के लिए कहा जो मुमकिन नहीं था। वो बिना पूछे मेरे वैनिटी में घुस गए और मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि मुझे एक घंटा रुकना ही पड़ेगा जबकि सेअ पर कोई डायरेक्टर या असिस्टेंट मौजूद नहीं थे। इसके बाद मेरे फिल्म के कोरियाग्रॉफर ने बीच में दखल दी। जिसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर को वैनिटी से बाहर निकाल दिया।

Related posts

कोरोना को रोकने के लिए जारी हो चुके 4 हजार आदेश लेकिन फिर भी क्यों बढ़ता जो रहा कोरोना?

Mamta Gautam

बजट में की गई घोषणाएं सिर्फ चुनावी: जयंत चौधरी

Rani Naqvi

कश्मीर में अशांति को लेकर विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी

bharatkhabar