featured Breaking News देश

आखिरी विदाई में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी: बयान के आखिर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बोला ‘जय हिंद’

president, indian president, pranab mukharji, ramnath kovind, meera kumar
president, indian president, pranab mukharji, ramnath kovind, meera kumar
president pranab mukharji

 

देश को अपना अगला राष्ट्रपति मिल गया है। देश के तत्कालीन राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद 25 जुलाई को देश के अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने देश को आखिरी बार संबोधत किया। इस दौरान उन्होंने समाज को हिंसा मुक्त कराने की बात कही है, मेरे पास कोई उपदेश नहीं है, सभी धर्मों सभी वर्गों का उद्धार जरूरी है। उन्होंने कहा है कि समानता से आर्थिक विकास होता है। वही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जय हिंद बोल कर अपने बयान को समाप्त किया।

 

जानिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा कहीं कुछ महत्वपूर्ण बातें

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रामनाथ कोविंद को दी बधाई

पांच सालों में प्रत्येक दिन अपने कर्तव्य का बोध था

ये बातचीत मुझे एकाग्रता की प्रेरणा देती है

भारत की संसद मेरा मंदिर रहा है

हमें सष्हिष्णुता से शक्ति प्राप्त होती है

हमें अपने जन संवाद को शारीरिक और मौखिक सभी तरह की हिंसा से मुक्त करना होगा

सभी गरीबों के लिए करता रहूंगा काम

प्रकृति हमारे प्रति पूरी तरह अदार रही है

हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत

मैं देश के लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा

लोगों की सेवा करना मेरा जुनून रहा है

Related posts

अब सचिवालय स्तर पर भी मिलेंगे सुशासन पुरस्कार- CM धामी

Rahul

WorldBicycleDay: 30 मिनट साइकिल चलाना बदल देगा आपका मिजाज

Aditya Mishra

फारूक अब्दुल्ला पर पल्लवी जोशी का पलटवार,’कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से पहले दिया इस्तीफा’

Rahul