बिज़नेस

6 सालों से हो रही थी चोरी इतना लीटर तेल गायब

महिला 54 6 सालों से हो रही थी चोरी इतना लीटर तेल गायब

नई दिल्ली। कच्चे तेल की तस्करी कर रहे रहे एक गिरोह को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा है यह गिरोह अबतक 5 करोड़ लीटर कच्चे तेल की तस्करी कर चुका है भारत के सबसे बड़े तटवर्तीय तेल क्षेत्र से चोरी को अंजाम दिया जा रहा था।

महिला 54 6 सालों से हो रही थी चोरी इतना लीटर तेल गायब
keyarn oil

केयर्न इंडिया ऑयलफील्ड से तेल की चोरी बीते 6 सालों से हो रही थी पानी के टैंकरों के जरिए तस्कर तेल की तस्करी करते थे 6 सालों बाद राजस्थान पुलिस को इसकी भनक लगी इसके बाद इस मामले में पुलिस ने इस हफ्ते 25 लोगों को हिरासत में लिया है वहां की क्षेत्रीय मीडिया टीमों की मानें तो अब तक कुल 49 करोड़ रुपए के तेल की चोरी हो गई हैं।

अंगेजी माइनिंग कंपनी वेदांता रिसोर्जेज इस ऑयलफील्ड में काम करने वाले ड्राइवर और ठेकेदार हैं। गंगादीप ने कहा कि कंपनी ने शक के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया कंपनी को शक था कि वहां के लोगों को झासा देने का काम हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की जांच में पाया गया कि इस काम को पूरा करने में गिरोह शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए 30 से ज्यादा ट्रकों को सीज किया जा चुका है पुलिस ने बताया कि यह संख्या और भी बढ़ सकती हैं।

Related posts

मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी जारी रखा जा सकता है PPF खाता, जानें नियम

Saurabh

मंत्रिमंडल ने पनबिजली क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों को मंजूरी दी

bharatkhabar

मुंबई के लड़के ने लिंक्डइन पर इंटर्नशिप के लिए किया आवेदन, वायरल हो गया वीडियो और मिल गई नौकरी, जानें क्या है माजरा

Rahul