बिज़नेस

JIOPHONE का प्री बुकिंग हुआ शुरु, यहां करे बुक

महिला 53 JIOPHONE का प्री बुकिंग हुआ शुरु, यहां करे बुक

नई दिल्ली। रिलायंस ने जो जियोफोन लॉन्च किया है उसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जियो ने अपनी 40वीं सलाना आम बैठक एजीएम में 4जी जियो फीचर फोन लॉन्च किया गया है इसका नाम जियोफोन रखा गया है इस फोन की कीमत सून्य रखी गई है हांलाकि इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले 1500 रुपए की सिक्योरिटी राशि देनी होगी जो 3 साल बाद यूजर्स को वापस दे दी जाएगी इस फोन का प्री ऑर्डर प्रोसेस शुरु हो चुका है इसका पहले फेज रजिस्ट्रेसन है अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

महिला 53 JIOPHONE का प्री बुकिंग हुआ शुरु, यहां करे बुक
Jio

कैसे करें रजिस्टर

इसके लिए यूजर्स को जियो की अधिकारी वेबसाइट www.jio.com पर जाना होगा। यहां एक बैनर दिया गया जहां keep me posted लिखा होगा इस पर क्लिक करें ऐसे आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आप कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इन्हें भर दें।

अगर ग्राहक इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें लाइफटाइम वॉयस कॉलिंग फ्री मिलेगा यूजर्स को सिर्फ डाटा के ही पैसे देने होंगे इस फोन के साथ 153 रुपए का धन धना प्लान भी पेश किया है जिसमें कॉल मैसेज और डाटा फ्री दिया जा रहा है।

 

Related posts

माइक्रोमैक्स लेकर आया मार्केट में नए लैपटॉप

bharatkhabar

CNG Price Hike in Pune: महंगाई का लगा झटका, पुणे में सीएनजी की कीमत में ₹2.20 की हुई बढ़ोतरी

Neetu Rajbhar

7 वां वेतन आयोग पर केन्द्रीय कर्मचारियों का नही हुआ फैसला

Srishti vishwakarma