दुनिया

काबुल में कार बम धमाका, 20 लोगों की मौत 42 घायल

Kabul, Afghanistan, capital, car, bomb blast, incident

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार में बम विस्फोट होने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 24 लोगों के मरने की खबर है। अधिकारियों का कहना है कि 20 लोगों की मौत के साथ अन्य 42 लोग भी घायल हुए हैं। वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब डैनीश साई डेनिश का कहना है कि घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।

Kabul, Afghanistan, capital, car, bomb blast, incident
Kabul bomb blast

बता दें कि हमला काबुल के हमला काबुल के पश्चिम में मोहम्मद मोहाकिक घर के पास हुआ है। मोहम्मद मोहकिक अफगानिस्तान में एक राजनीतिज्ञ हैं, जो अफगान संसद के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। वह अफगानिस्तान की पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के संस्थापक हैं। पुलिस ने कहा था कि एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के पश्चिमी भाग में एक कार बम विस्फोट किया था। उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना किसे बनाया गया।

साथ ही विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गये थे। काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

Related posts

खाड़ी देशों में बिगड़े हालातों से पड़ेगा भारतीय कारगारों पर असर

Rani Naqvi

रोहिंग्या हिंसा: बांग्लादेश में शरणार्थी बनकर रह रहे हिंदू लौटना चाहते हैं अपने वतन

Breaking News

सैन्य तानाशाही के कारण पाकिस्तान के विकास पर लगी रोक: पाक पीएम

Pradeep sharma