featured देश

कारगिल लड़ाई में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

महिला 46 कारगिल लड़ाई में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

नई दिल्ली। कारगिल युद्ध के दौरान एक समय ऐसा आया जब भारतीय सेना के निशाने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ थे लेकिन ये दोनों हमले में बाल बाल बच गए भारत सरकार के एक दस्तावेज से इस बात का खुलासा हुआ है भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुआ था।

महिला 46 कारगिल लड़ाई में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ
parvez musharaff and nawaz sharif

खबरों की मानें तो करगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना के जगुआर का निशाना चूक गया, नहीं तो नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ तभी मारे गए होते। करगिल युद्ध के दौरान इंडियन एयर फोर्स के एक जगुआर ने नियंत्रण रेखा के ऊपर उड़ान भरी। इसका जगुआर का उद्देश्‍य पाकिस्तानी सेना के एक ठिकाने पर लेजर गाइडेड सिस्टम से बमबारी करने लिए टारगेट को सेट करना था। इसके पीछे आ रहे दूसरे जगुआर को बमबारी करनी थी।

लेकिन शायद पर्रवेज मुशर्रफ और नवाज शरीफ की सांसे बाकी थीं। इसलिए दूसरा जगुआर निशाने से चूक गया और उससे लेजर बास्‍केट के बाहर बम गिरा। इससे वो ठिकाना बच गया, जहां परवेज और नवाज मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर कारगिल जिले में हुआ था पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने एलओसी पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी लेकिन पाक को मुंह की खानी पड़ी।

Related posts

साल 1962 में की गई थी लता मंगेशकर को मारने की कोशिश, जानें उस समय क्या हुआ था

Hemant Jaiman

Uttarakhand: उत्तराखंड में 22 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, राधा रतूड़ी बनीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री

Rahul

नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, कहा-मेरे विजन को हमेशा AAP ने पहचाना

pratiyush chaubey