यूपी featured

सांप काटने से हुई थी 6 साल के बच्चे की मौत, लौट आया 20 साल बाद घर

yatri 30 सांप काटने से हुई थी 6 साल के बच्चे की मौत, लौट आया 20 साल बाद घर

नई दिल्ली। यूपी के आजमगढ़ से एक अजीबो-गरीब मामला आया है बीस साल पहले जिस दीपक को सांप काटने से मरा समझ परिजनों ने तमसा नही में बहा दिया था वो शनिवार को अपने गांव लौट आया उसे देखकर पहले तो गांव के लोगों को डाउट हुआ फिर कुछ देर बाद जब सब साफ हो गया कि वहां खुशी की लहर दौड़ गई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक गांव पड़ता है पाही यहां गांव में एक अनिल और बिन्दु का अपना छोटा परिवार रहता है उनका 6 साल का बेटा था दीपक ये बात आप को सुनकर कुछ अजीब लगेगा पर ये हकीकत है 20 साल पहले दीपक को सांप ने काट लिया था परिजनों ने झाड़- फूक कराई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ अन्त में लोग उसे मरा हुआ समझ कर लोगों ने केले तने पर रखकर उसे तमसा नदी में बहा दिया।

yatri 30 सांप काटने से हुई थी 6 साल के बच्चे की मौत, लौट आया 20 साल बाद घर
Snakes

दीपक की जुबानी उसकी कहानी
26 के दीपक का कहना है कि शुरु का तो पता नहीं लेकिन जब मैंने होश संभाला तो मैं मऊ वनदेवी आश्रम में एक साधु के यहां था। सांप का प्रभाव था या लंबी बेहोशी का असर मुझे कुछ ठीक से याद नहीं था साधु ने ही दीपक को पाला। भजन भाव के अलावा आगे चलकर मैं मजदूरी करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में जाने लगा इसी बीच 3 साल पहले उन साधु का निधन हो गया और फिर मैंने आश्रम छोड़कर मुबारकपुर थाना क्षेत्र में आकर मजदूरी करने लगा।

अपनों से ऐसे मिला दीपक
एक दिन मजदूरी करने के दौरान मेरी मुलाकात पाही गांव के ही एक मजदूर राजेन्द्र से हो गई बातों ही बातों में राजेन्द्र ने मुझसे मेंरा घर पूछा तो मैंने उसे वनदेवी आश्रम और उस साधु के साथ रहने की पूरी दास्तां सुना दी। राजेन्द्र को 20 साल पहले की घटना याद आई इसलिए काम खत्म करके वो सीधे दीपक के घर पहुंचा उसने दीपक के पिता अनिल और माता बिन्दू को सारी बात बताई और संभावना व्यक्त की वो उन्हीं का लड़का हो सकता है अगले दिन सभी मुबारकपुर पहुंचे तो दीपक को देखा। मां ने उसके कपड़े उतरवाए उसके पीठ पर बचपन में निशान थे जो निशान आज भी मौजूद हैं।

Related posts

20000 की रेंज में ये 5 स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में

Trinath Mishra

रिजर्व बैंक द्वारा ईएमआई में तीन महीने के छुट की घोषणा, बैंकों ने शुरू की इसकी तैयारी

Rahul srivastava

UP MLC चुनाव में आया नया मोड़, 13वें प्रत्याशी के नामांकन से बढ़ी सपा की मुश्किलें

Aman Sharma