Breaking News featured यूपी

UP MLC चुनाव में आया नया मोड़, 13वें प्रत्याशी के नामांकन से बढ़ी सपा की मुश्किलें

fce820a4 947f 4c8d b460 6f36fd086348 UP MLC चुनाव में आया नया मोड़, 13वें प्रत्याशी के नामांकन से बढ़ी सपा की मुश्किलें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव अब और दिलचस्प हो गया है। 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनावों में 13वें प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। सोमवार को बीजेपी के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। उसके ठीक बाद कानपुर के रहने वाले महेश चंद्र शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया है। 12 सीटों पर होने वाले चुनावों में 13वें प्रत्याशी के आने से चुनाव और दिलचस्प हो गया है वहीं अब समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों विधानपरिषद जाना मुश्किल लग रहा है।

 

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

बीजेपी प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं।

 

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों और कार्यकर्ता के साथ बीजेपी के विधान परिषद प्रत्याशी विधान भवन में पहुंचे थे।

Related posts

कारगिल से बुरा होगा हाल, जावेद अख्तर की पाकिस्तान को चेतावनी

kumari ashu

गोमा शहर में बम धमाका, एक मासूम की मौत, 32 भारतीय शांति रक्षक घायल

Rahul srivastava

रफतार ने ली मां बेटे की जान :हरदोई

Arun Prakash