Breaking News featured देश भारत खबर विशेष साइन्स-टेक्नोलॉजी

20000 की रेंज में ये 5 स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में

17c61e46 6d07 4abb 9f39 27a7ef0d13cf 20000 की रेंज में ये 5 स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में

नई दिल्ली। आज के टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन की ब्रिकी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि लोगों को स्मार्टफोन से कई फायदे है। जिन्हें देखते हुए आजकल सभी स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। लेकिन इन फोनों में पैसे और फीचर का अंतर हो सकता है। जैसा दाम वैसा फीचर। आपको बता दें कि अगर आप 20000 तक की रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज बेहतरीन फीचर्स, ज्यादा रैम और बढ़िया कैमरा के साथ बहुत कुछ मिल रहा है। इन दिनों 20000 के बजट में कई धांसू फोन मार्केंट में उपलब्ध हैं। अगर आप इस रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज ​हम आपको ऐसे ही अच्छे फीचर्स वाले फोनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दें कि आज हम आपको 20000 के रेंज तक के बढ़िया फीचर्स के साथ उपलब्ध 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं—

Oppo F17-

OPPO F17 फोन में नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 6GB RAM + 128GB की कीमत 17,990 रुपये है। जबकि 8GB RAM + 128GB की कीमत 19,990 रुपये है। लेकिन इसका ऑरेंज कलर इसे काफी आकर्षित बनाता है। नए OPPO F17 में 6.44 इंच का फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की क्वालिटी काफी बेहतर है, डिस्प्ले रिच और ब्राइट है। ऐसे में इस फोन में गेम्स, वीडियो और फोटो देखने में मज़ा आता है। फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और यह इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट भी है। इसके रियर में Leather फील मिलता है।

Redmi Note 9 Pro-

Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस में इसका 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तक रखी गई है। अगर इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में अवेलेबल है। अगर बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,020 mAH की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Realme 7 pro-

इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं। Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।  वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं।  ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा। रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है।  इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।  रैम 6GB और 8GB दी गई है। फोन में128GB स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy M31-

Samsung Galaxy M31 की कीमत 15,999 रुपये है जोकि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है।  जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।  नए Galaxy M31 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल)। इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी ने अपना खुद का ऑक्टा कोर Exynos 9611 चिपसेट दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI 2.0 पर काम करता है।  इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Poco x3-

Poco X3 के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।  वहीं इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।  फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  इसमें 67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगा। स्क्रीन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है।

Related posts

Man vs Wild के माध्यम से प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

मारा गया हिज्बुल का मुख्य कमांडर अब्दुल कयूल नजर, 2003 में की थी आतंकवादी कैरियर की शुरुआत

Pradeep sharma

हॉस्टल परिसर में मिला पैड़, वार्डन ने उतरवाएं 40 छात्राओं के कपड़े

lucknow bureua