यूपी

सुरक्षा के लिहाज से किया जा रहा है हवाई निरीक्षण

air safety, inspection, done by police, up, kanwar, adg

मेरठ। कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन ने आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है। पुलिस छोटी से छोटी चीजों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। जमीन पर भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात हो रखा है। जबकि आसमान से पुलिस के आला अधिकारी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

air safety, inspection, done by police, up, kanwar, adg
air safety inspection

शुक्रवार को शिवरात्रि पर भोले बाबा के जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाओं को एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और आईजी रेंज रामकुमार ने हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने मेरठ पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, हेलीकॉप्टर में आला अधिकारियों आसमान से कांवड़ मार्ग, श्री बाबा औद्यड़नाथ मंदिर और सिद्वपीठ पुरामहादेव मंदिर का जायजा लिया। एरियल पैट्रोलिंग के दौरान एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी मेरठ ज़ोन प्रशांत कुमार और आईजी रेंज रामकुमार ने बाबा औद्यड़नाथ मंदिर, बागपत के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर, दौराला, गाज़ियाबाद और मुजफ्फरनगर तक की सीमा का हवाई सर्वेक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों ने औद्यड़नाथ मंदिर, पुरा महादेव और कांवड़ मार्ग पर पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों को स्वागत किया।

Related posts

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े अब तक 135 अपराधी, पिछले 4 सालों का लेखा-जोखा

Aditya Mishra

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

Aditya Mishra

सपा प्रमुख ने ओवैसी को बताया एहसानफरामोश

bharatkhabar