featured दुनिया

पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने वाला देश: US

world pak terror, pak declared, patron, biggest win of india, us

अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह करार दिया है। ऐसे में पाकिस्तान को आखिर कार आतंकवाद का गढ़ घोषित कर लिया गया है। अमेरिका ने पाकिस्तान का नाम आतंकवाद को पनाह देने वाली श्रेणी में डाल दिया है। बुधवार की रात अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का यह मानना है कि साल 2016 में पाकिस्तान से जैश ए मुहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों ने जमकर उत्पाद मचाया है। अमेरिका ने माना है कि इन आतंकी संगठनों ने ना सिर्फ अपना एक गिरोह तैयार किया है बल्कि इसके लिए धन भी एकत्रित किया है।

world pak terror,  pak declared, patron, biggest win of india, us
world pak terror

अमेरिका विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान ने तालिबान, हक्कानी या अफगान जैसे आतंकी नेटवर्क पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पाकिस्तान ने साल 2016 में लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का साथ दिया है और भारत समेत अन्य देशों ने हमले कराए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा अमेरिका ने 12 और देशों का नाम इस श्रेणी में शामिल किया है। अमेरिका ने आतंकवाद को पनाह देने की सूची में दक्षिणी फिलीपींस, लेबनान, मिस्र, इराक, वेनेजुला, लीबिया, सोमालिया, यमन, ट्रांस सहारा क्षेत्र, सुलु/सुलावेसी सागर क्षेत्र तथा कोलंबिया का नाम है और अब इसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल हो गया है।

बुधवार रात को अमेरिका विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान का नाम अब आतंकवाद को पनाह देने वाले श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने सिर्फ उसपर कार्रवाई की है जो उनपर हमला करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने तहरीक ए तालिबान जैसे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की है जोकि उनपर ही आक्रमण करते हैं।

Related posts

DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG लॉन्च, एक से दो दिनों में मरीजों तक पहुंचेगी दवा

pratiyush chaubey

किरण मोरे ने बताई MS धोनी के डेब्यू की कहानी, कहा गांगुली को 10 दिन तक मनाया

pratiyush chaubey

तुर्की: पुलिस स्टेशन में बम विस्फोट, 11 की मौत

bharatkhabar