featured देश

जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

jammu kashmir doda people died due to cloud brust

श्रीनगर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया है। श्रीनगर के डोडा में बादल फट गया। बादल फटने से करीब 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बादल फटने से घर पूरी तरह से ढह गया जिस कारण मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। यह हादसा रात के करीब 2.20 बजे डोडा में हुआ है।

jammu kashmir doda people died due to cloud brust
cloud brust

बादल फटने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। लेकिन मरने वालों की संख्या की अभी तक औपचारिक पुष्टी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से पूरी बस्ती में पानी भर गया, पानी भरने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। यह पूरी घटना डोडा के ठाठरी इलाके की है। जहां बादल फट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है। वही तीन से पांच लोगों के लापता होने की भी खबर सामने आ रही है। बादल फटने से पानी ने 7 से 9 घरों को अपनी चपेट में लिया है। इनमें परिवार वालों की फंसे होने की खबर है। पानी भर जाने से कई दुकानें भी बह गई। सूचना मिलते ही प्रशासन ने भी आनन फानन में राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राहत बचान कार्य में अभी तक एक महिला और तीन बच्चे समेत चार लोगों को बचा लिया गया है।

Related posts

LIVE अपडेट: पंजाब में कैबिनेट विस्तार, मंत्री ले रहे शपथ   

Saurabh

इन बड़ी फिल्मों को अधूरा छोड़ गए सुशांत सिंह, एक फिल्म इरफान की मौत के बाद मिली थी

Rani Naqvi

काटजू ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बताया खाली दिमाग

shipra saxena