featured देश

सीएम मनोहर पर्रिकर का बड़ा बयान, ‘नहीं होने देंगे गोवा में बीफ की कमी’

cm manohar parrikar, ensure shartage of beef, goa, beef

इन दिनों देश में बीफ को लेकर सियासत का दौर जारी है। आए दिन बीफ और गौ रक्षकों से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा सामने आ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में बीफ की कमी ना होने देने की बात कही है। उनका कहना है कि बीफ की कमी के लिए सरकार के पास इसे आयात करने के लिए कर्नाटक का विकल्प है। गोवा विधानसभा में पर्रिकर ने कहा है कि, हमने कर्नाटक से मांस आयात करने का रास्ता बंद नहीं किया है। इससे गोवा में बीफ की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि दूसरे राज्य से आने वाले मांस की उचित जांच और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।

cm manohar parrikar, ensure shartage of beef, goa, beef
cm manohar parrikar

उन्होंने यह बात बीजेपी विधायक नीलेश कबराल के द्वारा किए गए एक सवाल के बाद कही है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार की पड़ोसी राज्य से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा है कि 40 किलोमीटर दूर पोंडा में गोवा मीट कॉम्प्लेक्स में राज्य का एकमात्र बूचड़खाना है जहां पर रोजना लगभग 2 हजार किलोग्राम बीफ तैयार किया जाता है। लेकिन इसकी अन्य आपूर्ति कर्नाटक से होती है।

वही गोवा में दिए गए पर्रिकर के इस बयान को काफी बड़ा बयान माना जा रहा है। क्योंकि आए दिन देश में कही ना कही से आए दिन गौरक्षकों के नाम पर कोई नया वाक्या सामने आ रहा है। पर्रिकर ने कहा है कि बाहर से आने वाले बीफ की पूरी तरह से जांच की जाएगी। ऐसे में सदन में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि गोवा में बीफ की कमी ना हो इसके लिए दूसरे राज्यों से इसका आयात जारी रहेगा।

Related posts

मोदी सरकार ने दी तीन तलाक विधेयक को मंजूरी, संसद के शतीकालीन सत्र में होगा पेश

Breaking News

कोरोना को रोकने के लिए विहिप ने दुर्गा वाहिनी को सौंपी कमान

Shailendra Singh

गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर सीएम रावत ने लगाया मास्टर स्ट्रोक, क्या होगा कारगर साबित

Rani Naqvi