Breaking News featured देश

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, 10बजे से मतदान शुरु

presidential election, nda, congress, ram nath kovind, meera kumar,

नई दिल्ली। देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नए राष्ट्रपति को लेकर आज होने वाले चुनाव में बीजेपी नेता एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से मुकाबला है। सुबह 10 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा इसमें राज्य के 242 विधायकों के मतदान करने की सूचना है अभी तक राजद के जेल में बंद विधायक राजबल्लभ यादव के मतदान की सूचना सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्राप्त नहीं हुई है भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में हर विधायक के मतों की वैल्यू निर्धारित कर दी गई है।

presidential election, nda, congress, ram nath kovind, meera kumar,
president house

बिहार विधानसभा सदस्यों का कुल मत की वैल्यू 42039 निर्धारित किया गया है राज्य के एक विधायक के मत का वैल्यू 173 निर्धारित किया गया है पार्टियों द्वारा पूर्व में घोषित पैटर्न पर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान होता है तो इसमें सर्वाधिक वोट का वैल्यू एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में दिख रहा हैं।

पार्टीवार विधायकों के मतों का वैल्यू

पार्टी – विधायकों की संख्या- मतों का वैल्यू
राजद- 80 विधायक – 13667 (राजवल्लभ यादव के मतदान की सूचना नहीं)
जदयू – 71 विधायक – 12283
भाजपा- 53 विधायक – 9169
कांग्रेस – 27 विधायक – 4671
भाकपा(माले) – तीन विधायक- 519
लोजपा – दो विधायक – 346
रालोसपा- दो विधायक – 346
हम – एक विधायक – 173
निर्दलीय- चार विधायक- 692

बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी व सुशील मोदी मतदान नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि  राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर राजग सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि रामनाथ कोविंद पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के सहायक थे,अब मुझे कोविंद जी के सहायक के रूप में काम करने का अवसर मिला है।

Related posts

एटाः 30 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, जानिए खासियत

Shailendra Singh

भारत चीन नौसेना के मिलीभगत, समुद्र में लुटेरों से जहाज को बचाया

Rahul srivastava

CBI ने तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव के आवास पर की छापेमारी, गाय तस्करी का मामला

Aman Sharma