CBI ने तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव के आवास पर की छापेमारी, गाय तस्करी का मामला

पश्चिम बंगाल। देश की राजनीति में आए दिन हलचलें तेज होती रहती हैं। किसी न किसर राज्य से राजनीति में सियासत तेज होने की खबरे सुनाई पड़ती है। देश में सरकार द्वारा सभी बुरे कामों पर पाबंधियां लगाई हुई है। लेकिन क्या कोई भी काम रूका हुआ है। बल्कि पाबंधी लगे हुए सभी कामों को राजनीति में बैठे लोग ही करते हैं। चाहे कोई सी भी राजनीतिक पार्टी हो गलत कामों का साथ कभी नहीं छोड़ती है। इसी बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीबीआई ने तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर भी छापे मारी की। सीबीआई के अनुसार विजय मिश्रा फरार चल रहा है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में आज सीबीआई ने कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की।
तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की-
बता दें कि युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर सीबीआई ने आज तलाशी ली। मिश्रा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई का दावा है कि गाय तस्करी का करोड़ों का काला धन मिश्रा के जरिए से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था। वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की है। राज्य सरकार और धनखड़ के बीच कानून-व्यवस्था, बंगाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भूमिकाओं से लेकर प्रशासनिक कामकाज को लेकर वाद-विवाद रहा है। राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्यपाल कार्यालय के शपथ के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने राष्ट्रपति को इस मामले पर एक ज्ञापन भेजा। रॉय ने कहा, “हमने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल संविधान के संरक्षण, सुरक्षा और बचाव में विफल रहे हैं और बार-बार सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून का उल्लंघन किया गया है।