featured देश यूपी

सिंधू को अखिलेश की बधाई: देश का गौरव हो तुम

Akhilesh सिंधू को अखिलेश की बधाई: देश का गौरव हो तुम

लखनऊ। स्पेन की कैरोलिना मारिन ने ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे 31वें ओलम्पिक खेलों में महिला बैडमिंटन एकल वर्ग के मुकाबले में भारत की पी.वी. सिंधु को रजत पदक मिला। सिंधू की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है। अखिलेश ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि तुम देश का गौरव है।

इस जीत से पीवी सिंधु ओलम्पिक जैसे आयोजन में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में भी दो बार कांस्य जीता है।

बता दें कि स्पेन की खिलाड़ी पहले गेम में सिंधु पर हावी थीं और उन्होंने 14-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 27 मिनट में 21-19 से गेम अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद स्पेनिश खिलाड़ी ने लागातार दो गेम जीत स्वर्ण पदक हासिल किया। दूसरे गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद आसानी से 21-12 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं। यह गेम 22 मिनट तक चला। तीसरे गेम में मारिन ने 21-15 से सिंधु को मात दी। यह गेम 31 मिनट चला।

Related posts

नमानी गंगे परियोजना के तहत सहायक नदियों के शहर शामिल करें : सीएम रावत

Trinath Mishra

पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत

mahesh yadav

सौतेली बहन ने प्रेमी और उसके दोस्तों से मिलकर नाबालिग के साथ करवाया दुष्कर्म

Shailendra Singh