featured देश यूपी

सिंधू को अखिलेश की बधाई: देश का गौरव हो तुम

Akhilesh सिंधू को अखिलेश की बधाई: देश का गौरव हो तुम

लखनऊ। स्पेन की कैरोलिना मारिन ने ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे 31वें ओलम्पिक खेलों में महिला बैडमिंटन एकल वर्ग के मुकाबले में भारत की पी.वी. सिंधु को रजत पदक मिला। सिंधू की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है। अखिलेश ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि तुम देश का गौरव है।

इस जीत से पीवी सिंधु ओलम्पिक जैसे आयोजन में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में भी दो बार कांस्य जीता है।

बता दें कि स्पेन की खिलाड़ी पहले गेम में सिंधु पर हावी थीं और उन्होंने 14-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 27 मिनट में 21-19 से गेम अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद स्पेनिश खिलाड़ी ने लागातार दो गेम जीत स्वर्ण पदक हासिल किया। दूसरे गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद आसानी से 21-12 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं। यह गेम 22 मिनट तक चला। तीसरे गेम में मारिन ने 21-15 से सिंधु को मात दी। यह गेम 31 मिनट चला।

Related posts

चीन के दौरे पर दलबीर सिंह , सीएमसी के उपाध्यक्ष से मिलेंगे

Rahul srivastava

पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे ओली

lucknow bureua

भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

Mamta Gautam