दुनिया

पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ के परिवार पर हो सकता है भ्रष्टाचार का केस दर्ज

NWAZ पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ के परिवार पर हो सकता है भ्रष्टाचार का केस दर्ज

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पनामा गेट मामले में एक जांच समिति की रिपोर्ट में घिरते नजर आ रहे हैं। उस जांच समिति ने शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल जेआईटी शरीफ परिवार के व्यापारिक लेनदेन की जांच की और अपनी 10 खंडों वाली रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपी। उसने सिफारिश की कि शरीफ और उनके बेटे हसन नवाज और हुसैन नवाज के साथसाथ उनकी बेटी मरियम नवाज के खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो एनएबी अध्यादेश, 1999 के तहत भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

NWAZ पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ के परिवार पर हो सकता है भ्रष्टाचार का केस दर्ज

बता दें कि शरीफ ने अपने खिलाफ उच्चस्तरीय जांच रिपोर्ट के कानूनी और राजनैतिक नतीजों से निपटने के लिए एक नीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और वफादारों के साथ सलाहमशविरा किया। शरीफ ने अपने छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को लाहौर से बुलाया। शरीफ जेआईटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी और राजनैतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उनकी किस्मत उच्चतम न्यायालय के फैसले पर निर्भर है, जो दलीलों पर सुनवाई करेगी और भावी कार्रवाई पर फैसला करेगी।

वहीं पाक के राजनीतिक गलियारे में शरीफ को हटाने की मांग तेज हो गई है इसके लिए वहां की दूसरी पार्टियों ने शरीफ पर तंज कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान तहरीकएइंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा, शरीफ के सत्ता में रहने का कोई कारण नहीं है। उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पीएमएलएन को शरीफ को बदलकर अंदरूनी बदलाव पर काम करना शुरू करना चाहिए। शरीफ के प्रतिद्वंद्वी इमरान खान ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

Related posts

पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए हर मुमकिन मदद करने को तैयार

Rani Naqvi

नेपाल के प्रधानमंत्री भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

bharatkhabar

मंगोलिया की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री, अध्यात्मिक शक्ति से जुड़े दोनों देश

lucknow bureua