Breaking News दुनिया

नेपाल के प्रधानमंत्री भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

indo nepal नेपाल के प्रधानमंत्री भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

काठमांडो। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह बात ओली के प्रेस सलाहकार ने बुधवार को बतायी। भारत ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गीस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया है।
भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। मोदी नीत भाजपा ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ओली के प्रेस सलाहकार कुंदन आर्यल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे।’’ ओली अपनी पत्नी और कुछ उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को काठमांडो से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ओली अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। 2014 में जब मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे तब नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशील कोईराला उनके शपथग्रहण समारोह में दक्षेस के अन्य सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ शामिल हुए थे। आर्यल ने कहा कि ओली का 31 मई को स्वदेश वापसी का कार्यक्रम है।

Related posts

सीएम योगी के आदेश पर होगी ‘अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट’ की जांच

shipra saxena

एसयूवी-ट्रक की जोरदार भिड़न्त, लोक नर्तक क्वीन हरीश समेत 4 की मौत

bharatkhabar

आकाशीय बिजली ने यूपी के 32 लोगों को बनाया अपना शिकार, मचा हाहाकार

bharatkhabar