Breaking News featured दुनिया

मंगोलिया की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री, अध्यात्मिक शक्ति से जुड़े दोनों देश

19 12 मंगोलिया की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री, अध्यात्मिक शक्ति से जुड़े दोनों देश

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौर पर मंगोलिया गई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगोलिया के प्रधानमंत्री यू खुरेलसुख और अन्य नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान श्रद्धेय कुशक बकुल रिनपोचे की 19वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुषमा ने कहा कि भारत और मंगोलिया के बीच अनुठी भागीदारी है जोकि सुविधा के आधार पर न होकर विश्वास और अध्यात्मिक शक्ति से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म के जरिए आध्यात्मिक रिश्तों ने दोनों देशों के बीच संबंध को बल प्रदान किया है। 19 12 मंगोलिया की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री, अध्यात्मिक शक्ति से जुड़े दोनों देश

विदेश मंत्री ने कहा कि कुशल बकुल न केवल एक प्रमुख बौद्ध नेता थे बल्कि मंगोलिया में सबसे अधिक तक सेवा देने वाले भारत के राजूदत थे। कुशल मंगोलिया में साल 1990 से 2000 तक भारत के राजदूत रहे थे। यहीं नहीं वो जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। बता दें कि ये कार्यक्रम खासतौर पर बौद्ध दर्शन के प्रोत्साहन और दोनों देशों के बीच सभ्यतागत एवं अध्यात्मिक संबंधों के मजबूती देने के लिए कुशल बुकल की याद में आयोजित किया गया था।

इसी क्रार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और मंगोलिया अनूठी भागीदारी है। बौद्ध धर्म के जरिये आध्यात्मिक जुड़ाव ने संबंधों को मजबूती दी। यह सुविधा की भागीदारी नही है बल्कि विश्वास एवं आध्यात्मिक शक्ति वाले संबंध है। विदेश मंत्री कल ही यहां दो दिवसीय दौर पर पहुंची थीं। संसाधनों से सम्पन्न इस देश की पिछले 42 सालों में यात्रा करने वाली सुषमा पहली भारतीय विदेश मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने अल्प तरीकों से अपने मंगोलियाई मित्रों के साथ बौद्ध विरासत की सुरक्षा एवं संरक्षण करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

तेजस्वी के ‘इस्तीफे’ पर राजद-जदयू आए आमने-सामने

Pradeep sharma

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो भारतीय सेना ने ढेर किए तीन आतंकी

Aman Sharma

उत्तराखंड: राज्य में होगा ‘खेल महाकुंभ’ का आयोजन, खेलों के प्रति फैलाई जाएगी जागरुकता

Breaking News