देश राज्य

जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग देगा फारूख अहमद को 10 लाख का मुआवजा

jghn जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग देगा फारूख अहमद को 10 लाख का मुआवजा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार आयोग ने जीप से बांध कर घुमाए जाने वाले फारूख अहमद डार को 10 लाख का मुआवजा देने को कहा है। घाटी में पत्थरबाजों के बीच घिरे सेना के जवानों को बचाने के लिए मेजर नितिन लितुल गोगोई ने डार को जीप के बोनट से बांधने का फैसला लिया था। जिसके बाद काफी बवाल मचा था। सियासी पार्टियों के साथ बौद्धिक वर्ग ने भी मेजर गोगोई के फैसले पर सवाल उठाया था। हालांकि विवादों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मेजर गोगोई का खुलकर समर्थन किया था और कहा था कि जवानों को पत्थरबाजों के बीच मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। मेजर और सेना प्रमुख को केंद्र सरकार और बीजेपी का भी पूरा समर्थन मिला।

jghn जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग देगा फारूख अहमद को 10 लाख का मुआवजा

बता दें कि आयोग के आदेश के बाद मेजर गोगोई के डार को जीप के बोनट से बांधने के फैसले पर बार फिर विवाद उठने की आशंका है। क्योंकि आयोग के फैसले के बाद यह साबित हो गया है कि फारूक अहमद डार पीड़ित हैं। हालांकि सेना डार को पत्थरबाज कहती रही है और बीजेपी खुलकर सेना के समर्थन में है। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की राय इस मसले पर बीजेपी से जुदा रही है। राज्य सरकार ने मामले की जांच कराने की बात कही थी। 53 राष्ट्रीय राइफल के मेजर गोगोई के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

वहीं एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी बैठाई थी, लेकिन जांच में मेजर गोगोई को क्लीन चिट मिल गई थी। जांच के बाद मेजर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना करने की अनुशंसा की गई। यहां तक वरिष्ठ अधिकारियों ने मेजर के फैसले की सराहना की थी क्योंकि इसे पत्थरबाजी से निपटने का बेहतर तरीका माना गया। फारूक अहमद डार को जीप के बोनट से बांधने की घटना के तकरीबन दो हफ्ते बाद सेना ने मेजर गोगोई को इस फैसले के लिए सम्मानित किया। मेजर गोगोई को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए थलसेना अध्यक्ष की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सैन्य प्रशस्ति पत्र शौर्य या विशिष्ट सेवा के व्यक्तिगत कृत्यों या ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए दिया जाता है। तीनों सेनाओं के प्रमुखों की ओर से ये बैज प्रदान किए जाते हैं।

Related posts

आप विधायक करतार सिंह के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी

bharatkhabar

LIVE : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन

Rahul

कारगिल शहीद परमवीर चक्र विजेता मनोज पान्डेय की जयन्ती पर जाने उनके जीवन की रोचक बातें

mohini kushwaha