featured बिहार

बिहार बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘संकट आने पर नीतीश का समर्थन करेगी बीजेपी’

बिहार बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'संकट आने पर नीतीश का समर्थन करेगी बीजेपी'

बिहार में इन दिनों राजनीति काफी ज्यादा गर्माई हुई है। आए दिन हो रही लालू यादव के घर छापेमारी से बिहार की राजनीति में खलबली मची हुई है। अब लालू और नीतीश कुमार का रिश्ता काफी ज्यादा सु्र्खियों में बना हुआ है। ऐसे में बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी नीतीश को बाहर से समर्थन दे सकती है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार पर कोई भी परेशानी आएगी तो बीजेपी उसे संभाल लेगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति ने अघोषित संपत्ति अर्जित कर रखी है तो ऐसे में उस व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रखने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'संकट आने पर नीतीश का समर्थन करेगी बीजेपी'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष का इस बयान से साफ हो गया है कि वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के समर्थन की परवाह ना करें और तेजस्वी यादव को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें। उनका कहना है कि अगर उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करने के बाद अगर नीतीश कुमार पर संकट की स्थिति आ जाती है तो बीजेपी उनका समर्थन करने के लिए तैयार है। सूत्रों के हवाले से खबरें कुछ इस प्रकार है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करते हैं तो बीजेपी उनकी पार्टी को बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है लेकिन उसकी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है।

वही दूसरी तरफ सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई थी। वही बैठक खत्म होने के बाद जगदानंद ने बीजेपी को और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी इस सब के लिए जिम्मेदार हैं। वह गठबंधन को रोकने के लिए लगातार प्रयास करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, 27 अगस्त को होगी रैली पर बैठक। बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस बैठक में बीजेपी आरएसएस के खिलाफ लड़ाई का फैसला लिया गया है। साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव का इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है।

Related posts

फाफ डुप्लेसिस ने किया खुलासा, 2011 विश्व कप में मिली थी जान से मारने की धमकी

pratiyush chaubey

लोगों के लिए मुसीबत बनी बाढ़ और बारिश, सड़कों पर भरा गंदा पानी

Shailendra Singh

अमित शाह ने की जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित अतिथि गृह में प्रेस कॉंफ्रेस, जाने आपदा को लेकर क्या कुछ कहा

Rani Naqvi