featured Breaking News देश

डीएमके विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा

p dhanpal डीएमके विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा

चेन्नई। तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल ने गुरुवार को कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) विधायकों का सदन से एक सप्ताह का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। विधानसभा में जब यह मुद्दा कांग्रेस व डीएमके के उन विधायकों ने उठाया जो बुधवार को सदन में मौजूद नहीं थे, तो धनपाल ने कहा कि निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा।

p dhanpal

इस बीच, सदन में विपक्ष के नेता डीएमके के एम. के. स्टालिन और पार्टी के अन्य विधायकों ने विधासभा के प्रवेश द्वारा पर धरना दिया, क्योंकि उन्हें उनके चैंबर में जाने की अनुमति नहीं दी गई। स्टालिन ने कहा कि सदन की कार्यवाही का सजीव प्रसारण होना चाहिए ताकि लोग यह देख सकें कि सदन में आखिर हो क्या रहा है। विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने बुधवार को स्टालिन सहित डीएमके के कुल 80 विधायकों को उद्दंडतापूर्ण बर्ताव के लिए एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। प्रदेश की 234 सदस्यीय विधानसभा में डीएमके के कुल 89 सदस्य हैं।

 

Related posts

राष्ट्रपति और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Srishti vishwakarma

18 मई से लॉकडाउन 4.0 होगा शुरू, जाने किन-किन छूट के साथ यूपी में होगा पालन

Rani Naqvi

कठुआ गैंगरेप पर एमा वाटसन ने किया पीड़िता की वकील का समर्थन, कहा- उन्हें पूरी ताकत मिले

rituraj