featured Breaking News देश

डीएमके विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा

p dhanpal डीएमके विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा

चेन्नई। तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल ने गुरुवार को कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) विधायकों का सदन से एक सप्ताह का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। विधानसभा में जब यह मुद्दा कांग्रेस व डीएमके के उन विधायकों ने उठाया जो बुधवार को सदन में मौजूद नहीं थे, तो धनपाल ने कहा कि निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा।

p dhanpal

इस बीच, सदन में विपक्ष के नेता डीएमके के एम. के. स्टालिन और पार्टी के अन्य विधायकों ने विधासभा के प्रवेश द्वारा पर धरना दिया, क्योंकि उन्हें उनके चैंबर में जाने की अनुमति नहीं दी गई। स्टालिन ने कहा कि सदन की कार्यवाही का सजीव प्रसारण होना चाहिए ताकि लोग यह देख सकें कि सदन में आखिर हो क्या रहा है। विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने बुधवार को स्टालिन सहित डीएमके के कुल 80 विधायकों को उद्दंडतापूर्ण बर्ताव के लिए एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। प्रदेश की 234 सदस्यीय विधानसभा में डीएमके के कुल 89 सदस्य हैं।

 

Related posts

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कारसेवकों ने मस्जिद नहीं तोड़ा मंदिर

piyush shukla

सीएम ने सुरेन्द्र सिंह जीना को दी श्रद्धांजलि, सल्ट में की ‘जीना स्मारक’ बनाने की घोषणा

Aman Sharma

प्रधानों ने लिया संकल्प- बदला नहीं बदलाव के लिए काम करेंगे

Aditya Mishra