यूपी featured

शहीद के बेटे ने बोला जब सीएम योगी आएंगे तभी होगा पिताजी का अंतिम संस्कार : गोरखपुर

srinagra शहीद के बेटे ने बोला जब सीएम योगी आएंगे तभी होगा पिताजी का अंतिम संस्कार : गोरखपुर

लखनऊ। श्रीनगर के आर्मी कैंट इलाके में आतंकीयों ने सीआरपीएफ काफिले पक हमला कर दिया था,जिसमें सुरक्षाबलों की जवाबी कारवाई में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के डीपीएस स्कूल में घुस गए थे वहीं से आतंकियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सैना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में सैना के दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए।

srinagra शहीद के बेटे ने बोला जब सीएम योगी आएंगे तभी होगा पिताजी का अंतिम संस्कार : गोरखपुर

शहीद हुए जवान सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला गोरखपुर के रहने वाले थे,शुक्ला के शहीद होने की सूचना के बाद घर में कोहराम मच हुआ है,साथ ही शहीद के बेटे देवाशीष का कहना है की जब तक सीएम योगी गोरखपुर नहीं आएंगे तब तक हम दाह संस्कार नहीं करेंगे। साहब शुक्ला के शहीद होने की सूचना सबसे पहले उनके बड़े बेटे सौरभ शुक्ला को सीएआरपीएफ की तरफ से कॉल करके दी गई थी,जिसमें कहा गया की श्रीनगर के पंथ चौक इलाके में घात लगा कर बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला कर दिया है जिसमें उनके पिता शहीद हो गए है,पिता के शहीद होने की खबर मिलते ही बेटे की आखों में आंसु आ गए और वह रोने लगा,यह सूचना जब परिजनों को दी गई तो घर में मातम फैल गया है।

शहीद साहब शुक्ल के छोटे बेटे देवाशीष का कहना है की जब तक सीएम योगी मेरे घर आकर मेरे पिता जी की शहादत में शमिल नहीं होंगे तब तक में अपने पिताजी का अंतिम संस्कार नहीं होने दुंगा। अधिकारियों ने बाताया है की रविवार की शाम तक शहीद साहब शुक्ल का शव उनके पैतृक गांव पहुंच जाएगा। जिसके बाद सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आतंकियों ने यह हमला सेना की चिनार कोर के मुख्यालय से एक किलोमीटर से दूर स्थित उच्च सुरक्षा वाले इलाके में किया था।

Related posts

Uttar Pradesh Mission 2022 : हर वर्ग को रिझाने में लगी भाजपा, 5 सितंबर से उत्तर प्रदेश में शुरू करेगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

Nitin Gupta

तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को बताया सबसे बड़ा दुश्मन, जो बाइडेन को लेकर कह दी ये बात

Aman Sharma

‘सुपरबग्सः द एंड ऑफ एंटीबायोटिक्स?’ प्रदर्शनी की नई दिल्ली में  भव्य शुरुआत

Trinath Mishra