featured देश यूपी

Uttar Pradesh Mission 2022 : हर वर्ग को रिझाने में लगी भाजपा, 5 सितंबर से उत्तर प्रदेश में शुरू करेगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

uttar pardesh Uttar Pradesh Mission 2022 : हर वर्ग को रिझाने में लगी भाजपा, 5 सितंबर से उत्तर प्रदेश में शुरू करेगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दल जोरों शोर से तैयारी कर रहे है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार हर वर्ग को रिझाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रही है। इस बार योगी सरकार ने प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

5 सितंबर से शुरू होगा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

5 सितंबर से शुरू होने वाले इस प्रबुद्ध सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा केंद्र मंत्री संबोधित करेंगे । 

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सांसद ने ये कहा

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सांसद सुब्रत पाठक को दी गई है। सांसद सुब्रत पाठक ने पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के बारे में बात करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन शामिल होंगे। जिसमें शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार जैसे समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग शामिल रहेगें। 

5 सितंबर को 17 महानगरों में होगा सम्मेलन का आयोजन

चुनाव के मद्देनजर की जा रही है प्रबोध वर्ग सम्मेलन शुरुआत 5 सितंबर को प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर साहनी द्वारा सहारनपुर जिले से होगा। और सम्मेलन के पहले दिन 17 महानगरों में इसका आयोजन किया जाएगा। 16 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के विभिन्न 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्य योजना उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे।

किसके हाथ में कहां की बागडोर

उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा में आयोजित होने वाले इस प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या कानपुर में, संभालेंगे सम्मेलन की बागडोर।

Related posts

पुलिस ने एंटी-सीएए प्रदर्शन के दौरान पीएफआई के 16 कार्यकर्ताओं सहित वसीम गिरफ्तार

Trinath Mishra

नगरनिगम की बैठक में गूंजी तमाचे की गूंज

piyush shukla

पूर्व CBI निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ SIT जांच के आदेश

shipra saxena