featured देश भारत खबर विशेष

वेंकैया नायडू के बयान पर कांग्रेस का वार, ‘पत्थर दिल हैं बीजेपी के मंत्री’

rahi वेंकैया नायडू के बयान पर कांग्रेस का वार, 'पत्थर दिल हैं बीजेपी के मंत्री'

मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन आए दिन थमने की जगह और बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का एक बयान सामने आया है। अपने बयान में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने किसानों का कर्जमाफी की मांग करना अब एक फैशन बनने की बात कही है। वेंकैया नायडू का कहना है कि कर्ज माफ कर देना किसानों की समस्या का आखिरी समाधान नहीं है। केंद्रीय मंत्री वेंकैयान नायडू का यह बयान पिछले कुछ दिनों में कुछ राज्यों के किसानों का कर्जमाफी को लेकर मांग करने के बाद सामने आई है। हालांकि अपने बयान को विवादित होने की संभावना के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान पर सफाई भी दी है।

rahi वेंकैया नायडू के बयान पर कांग्रेस का वार, 'पत्थर दिल हैं बीजेपी के मंत्री'

गुरुवार को शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के लिए कर्ज माफी एक फैशन बनता जा रहा है। किसानों की लिए कर्जमाफी बेहद ही मुश्किल घड़ी में होनी चाहिए। उनका कहना है कि कर्जमाफी सिर्फ किसानों की समस्या का समाधान नहीं है उनका ध्यान रखना होगा। गौरतलब करने वाली बात यह है कि बुधवार को कर्नाटक में भी किसानों ने कर्जमाफी की मांग का ऐलान किया था।

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू का किसानों पर ऐसा बयान सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। भारत खबर से खास बातचीत करते हुए राशिद अल्वी का कहना है कि ‘बीजेपी ना सिर्फ किसानों के सीने की छन्नी कर रही है बलकि उनके घाव पर नमक लगाने का काम भी कर रही है’ राशिद अल्वी का कहना है कि ‘बीजेपी किसानों के साथ एक गंदा मजाक कर रही है और किसानों के साथ बीजेपी की तरफ से सबसे पहले पीएम मोदी ने यह मजाक शुरू किया था और अब धीरे धीरे बीजेपी के सभी मंत्री किसानों के साथ यह मजाक कर रहे हैं’ राशिद अल्वी ने कहा कि ‘बीजेपी के सीने में दिल नहीं बलकि पत्थर है, किसानों के लिए बीजेपी का दिल नहीं पिघल रहा है’

राशिद अल्वी ने कहा कि ‘किसी भी राज्य की में जहां बीजेपी का शासन है, वहां पर किसानों के साथ साथ आम लोग भी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन जहां पंजाब में कांग्रेस की सरकार होने के कारण वहां लोग शांति से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, पंजाब में किसानों को कोई भी परेशानी नहीं है’ उनका कहना है कि ‘ आए दिन बीजेपी के नेता या मंत्री किसानों के साथ भद्दा मजाक करते हैं जिससे किसानों को आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाना पड़ता है लेकिन किसानों द्वारा आत्महत्या करने के बाद भी बीजेपी की किसी भी नेता को दिल नहीं पिघलता है और वह किसानों के साथ मजाक करने से बाज नहीं आते हैं’

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 3 वेंकैया नायडू के बयान पर कांग्रेस का वार, 'पत्थर दिल हैं बीजेपी के मंत्री'

Related posts

उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया

Rani Naqvi

फंस गए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा!

Hemant Jaiman

राहुल के निशाना साधने के बाद जीएसटी पर वित्त मंत्रालय की सफाई

Srishti vishwakarma