featured देश बिज़नेस

राहुल के निशाना साधने के बाद जीएसटी पर वित्त मंत्रालय की सफाई

Untitled 15 राहुल के निशाना साधने के बाद जीएसटी पर वित्त मंत्रालय की सफाई

नई दिल्ली। विदेश से छुट्टियां मनाकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारत वापस लौट आए हैं। राहुल गांधी वापस आते ही नरेन्द्र मोदी सरकार पर जीएसटी को लेकर निशाना साधा था राहुल गांधी जीएसटी के कारण विकलांगो पर टैक्स के बोझ की आवाज उठाई थी जिसपर मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने सफाई जारी की है।

Untitled 15 राहुल के निशाना साधने के बाद जीएसटी पर वित्त मंत्रालय की सफाई

वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलिज कर ये बात साफ की है कि विकलांगों के काम आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर ज्यादा टैक्स नहीं लगाया गया है इन उपकरणों को सिर्फ 5% वाले स्लैब में रखा गया है इससे पहले इन्हें 5 से 18 फीसदी के बीच में रखा गया था।

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर दिव्यांग लोगों पर टैक्स का बोझ डालने का आरोप लगाया था और इस फैसले को वापिस लेने की मांग की थी।

वित्त मंत्रालय ने जो लिस्ट जारी की है उनमें कई उपकरण शामिल हैं जैसे कि जिसमें आखों की रोशनी नहीं है उनके लिखने के लिए स्लेट लिखने पढ़ने का समान कम सुनने वालों लोगों के लिए उपकरण ऑप्टिकलस स्पेशल लोगों के लिए घड़ी आदि जैसी कई चीजों को इसमें शामिल किया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीएसटी से सरकार ज्यादा टैक्स कमा रही है उन्होंने खासकर एलपीजी को जीएसटी के दायरे में लाने की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार एक तो एलपीजी पर मुनाफा कमा रही है और दूसरे उसने गृहणियों पर जीएसटी का बोझ डाल दिया है।

माकन ने कहा कि जीएसटी का मतलब बताया है जी से गई एस से सेंविग टी से तुम्हारी मतलब गई सेंविग तुम्हारी।

Related posts

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के घर हुआ बेटे का जन्म..

Rozy Ali

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, जानें क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar