मध्यप्रदेश राज्य

कांग्रेस ने लगाया पार्षदों पर होटलों में करोड़ों उड़ाने का आरोप

ccc कांग्रेस ने लगाया पार्षदों पर होटलों में करोड़ों उड़ाने का आरोप

इंदौर। नगर निगम द्वारा पिछले साल की तरह इस बार भी 94 करोड़ का घाटे का बजट पेश किया है। इससे स्पष्ट है कि निगम घाटे में चल रहा है। इसके बावजूद महंगी, बड़ी होटलों में बैठक आयोजित कर लाखों रुपये फूंका जा रहा है जो सरासर गलत है। यहां लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है लेकिन गांधी हॉल के जीर्णोद्धार के लिए कोई राशि खर्चा नहीं की जा रही है। बजट में भी निगम द्वारा जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपये रखे गए हैं।

ccc कांग्रेस ने लगाया पार्षदों पर होटलों में करोड़ों उड़ाने का आरोप

बता दें कि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने बताया कि कांग्रेस पार्षद दल द्वारा हमेशा से बड़ी होटलों में हो रहे परिषद सम्मेलन और बैठकों का विरोध किया है। लेकिन इसके बावजूद महापौर और सभापति इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। नगर निगम अपनी स्वयं की ऐतिहासिक धरोहर गांधी हॉल को भूलकर बड़ी होटल में बैठक कर लाखों रुपये की चपत लगा रहे है।

साथ ही बजट पुस्तिका बेग, साउण्ड व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, विद्युत व्यय पर लाखों खर्चा करने के साथ ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का लाखों रुपये किराया व भोजन व्यवस्था पर लाखों खर्चा भी बजट सम्मेलन के नाम पर किए जा रहे है। जो कि जनता के पैसे का दुरुपयोग है। श्रीमती अलीम ने बताया कि दिसम्बर 16 में भी स्मार्ट सिटी के संबंध में आयोजित सम्मेलनों पर भी लाखों रुपया खर्चा किया गया है जो कि जनता के पैसों का दुरुपयोग है।

Related posts

KBC में अमिताभ बच्चन ने जाना, इंदौर कैसे बना सबसे स्वच्छ शहर

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार, कहा कांग्रेस आज आईसीयू में है

mahesh yadav

प्रेमी के साथ रह रही युवती कि कमरे में मिली लाश, मचा कोहराम

Aditya Gupta