भारत खबर विशेष

छुट्टी के दिन भी काम करेगा डाक विभाग, कुछ घंटों में भाई तक पहुंचेगी राखी

rakhi new छुट्टी के दिन भी काम करेगा डाक विभाग, कुछ घंटों में भाई तक पहुंचेगी राखी

जयपुर। दूर-दराज रहने वाले भाइयों की कलाई कही इस बार सूनी न रह जाए , इसी खयाल ने डाक विभाग को एक अनोखी पहल से जोड़ दिया है। डाक विभाग ने इस बार राखी को लेकर कुछ खास अरेंजमेंट किए जिसके तहत आपको कुछ ही घंटों में अपनी बहन की राखी मिल जाएगी।

rakhi new

बहन और भाई के इस प्यार भरे रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए डाक विभाग ने सभी कर्मचारियों को राखी के दिन (18 अगस्त ) भी ऑन ड्यूटी रहने को कहा है। यानि कि राखी भजेने में अगर आपको देरी भी हो गई है तो इस बार आपकी राखी को भाई तक पुहंचाने का काम रक्षाबंधन के दिन भी किया जाएगा।

वैसे तो हर साल राखी के पंद्रह दिन पहले ही मेल डिलिवरी का काम तेजी से किया जाता है लेकिन इस बार राखी के दिन तक स्पेशल मेल अरेंजमेंट किया गया है और अलग से कर्मचारियों को भी लगाया गया है, जो सिर्फ राखियों की डाक तुरंत भेजने का काम करेंगे।

Related posts

CMIE की रिपोर्ट में खुलासा: Unemployment में भारत अबतक के शिखर पर, युवाओं का भविष्य अधर में

bharatkhabar

समाजवादी महाभारत की पूरी दास्तां…

piyush shukla

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।जीएस टी की अहम बैठक, में हो सकते हैं पेट्रोल, डीजल और ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप्स पर बड़े फैसले

Kalpana Chauhan