राजस्थान

बॉलिवुड अभिनेता पर शूटिंग के दौरान फेंका पत्थर,शूटिंग हुई रद्द

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु परिक्षण पर आधारित फिल्म की शूटिंग के दौरान गुरुवार को किसी असामाजिक तत्व ने जॉन अब्राहम के ऊपर पत्थर फेंक दिया,इस घटना से नाराज हुए जॉन अब्राहम ने शूटिंग रोक दी है।

jone बॉलिवुड अभिनेता पर शूटिंग के दौरान फेंका पत्थर,शूटिंग हुई रद्द

जॉन अब्राहम (परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण) की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेत्री डायना पेंटी के साथ दो दिन पहले ही पोखरण पहुंचे थे। पोखरणा कस्बे के एक टेलीफोन बूथ पर जॉन अब्रहाम एक सीन शूट कर रहे थे तभी किसी असामाजिक तत्व ने बूथ पर पत्थर फेक दिया और फरार हो गया। अंधेरा होने के की वजह से उस व्यक्ति का पता नही चल पाया है। जिस कारण जॉन ने शूटिंग करने से मना कर दिया ।

हुई घटना के बाद शुक्रवार सुबह जॉन अब्राहम व फिल्म यूनिट ने पोखरण कस्बे में शूटिंग नहीं करने का निर्णय लिया। वह एक हफ्ते तक पोखरण के बाजारों व गलियों में शूटिंग करने वाले थे। इस घटनाक्रम के बाद अब जैसलमेर के बाजारों में ही शूटिंग की जाएगी। राजस्थान में इससे पहले रानी पद्मावती की शूटिंग के दौरान विवाद होने पर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ तो मारपीट तक की गई थी।

Related posts

पूर्व रियासतों की संपत्तियों के प्रश्न पर विधानसभा में हंगामा

kumari ashu

राजस्थान में शनिवार सुबह 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने,  कोटा में 14 संक्रमित मिले

Rahul srivastava

ऑनर किलिंग केस: प्रेमी जोड़े की पहले हत्या फिर शवों को जलाया

Pradeep sharma