उत्तराखंड

16 जून को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

potrol pump 16 जून को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

देहरादून। लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम में हो रहे इजाफे के चलते फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स ने अब सरकार की इस नीति का विरोध करने का फैसला किया है। इसके लिए फेडरेशन ने एक सूचना जारी करते हुए उससे सम्बन्धित पम्पों को 16 जून को तेल ना खरीदने और बेचने को कहा है। हांलाकि पेट्रोल पंपों की दूसरी एसोसिएशन अब तक इस आंदोलन में अपनी भागीदारी स्पष्ट नहीं कर पाई हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स द्वारा किए जा रहे इस आंदोलन में ये अन्य एसोसिएशन भाग लेंगी या नहीं।

potrol pump 16 जून को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

अगर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स की तेल बंदी आंदोलन में अन्य एसोसिएशन ने भागीदारी की तो सूबे में पंपों पर तेल की आवक 16 जून को बंद रहेगी। अगर अन्य एसोसिएशन इस आंदोलन में ना भी शामिल हों तो राजधानी दून में करीब दर्जन भर पंपों में ये हड़ताल तो रहेगी ही। अगर एसोसिएशन की मांग पर अन्य ने भी साथ दिया तो निश्चित तौर पर जनता को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार 16 जून से प्रत्येक दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बदलाव होंगे। कई पंप इस व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत सेठी ने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में सिर्फ 16 जून को न ही पेट्रोल-डीजल खरीदा जाएगा और न ही बेचा जाएगा। यदि जल्द केंद्र सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो 24 जून से देशभर के पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। फेडरेशन ने हाल ही में इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी ज्ञापन सौंपा है।

Related posts

चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा पर्यटन विभाग, हवाई यात्राओं का अता पता नहीं

Rani Naqvi

मुस्लिम महिलाओं की आवाज बनीं शायरा बानो

Pradeep sharma

अनलॉक-1 से धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने का रास्ता साफ, चारधाम यात्रा भी पटरी पर लौटेगी

Rani Naqvi