राजस्थान

अचानक आकर सेनाध्यक्ष ने लिया पश्चिमी सीमा का जायजा

bipin rawat अचानक आकर सेनाध्यक्ष ने लिया पश्चिमी सीमा का जायजा

जयपुर। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शुक्रवार को पश्चिमी सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख बिपिन रावत यहां अचानक ही आ गए और सेना की तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया। सेना से बिपिन रावत का यह दौरा पूरी तरह से खूफिया रखा था। इस दौरान सेना अध्यक्ष यहां करीब 5 घंटे रहें और ऐसे में बिपिन रावत ने कोर के अधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारी समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सेना ने बिपिन रावत के इस दौरे को पूरी तरह से खूफिया रखा था जिस कारण बिपिन रावत के दौरे की खबर तक किसी नहीं लग पाई।

bipin rawat अचानक आकर सेनाध्यक्ष ने लिया पश्चिमी सीमा का जायजा

सेना अध्यक्ष ने अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक कर उन्हें किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए जरूरी दिशा -निर्देश दिए। सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि युद्ध की स्थिति में सबसे पहले मोर्चा कोर स्ट्राइक टीम संभालती है। बिपिन रावत के साथ बैठक में पश्चिम एयर कमा, दक्षिण-पश्चिम कमा समेत सेना की प्रशिक्षण कमान के कई आलाधिकारी मौजूद थे। पांच घंटे के करीब चली इस बैठक के बाद बिपिन रावत देहरादून के लिए रवाना हो गए।

Related posts

अजब शादी: पहले फेरे के बाद दहेज में मांगा स्कॉर्पियो, नहीं दिया तो भग खड़ा हुआ दूल्हा

bharatkhabar

सचिन पायलट ने ली राजस्थान के पांचवें उप-मुख्यमंत्री की शपथ

mahesh yadav

पहलू खान मामले पर दाखिल चार्जशीट से राजस्थान सरकार ने झाड़ा पल्ला

bharatkhabar