बिज़नेस

चैंबर ने की एयर एशिया की तारीफ, कहा- प्रदेश के लोगों को मिलेगी सुविधा

gjghjhjhmjh चैंबर ने की एयर एशिया की तारीफ, कहा- प्रदेश के लोगों को मिलेगी सुविधा

रांची। एयर एशिया इंडिया की ओर से रांची से कोलकाता और दिल्ली के लिए शुरू की गई नई विमान सेवा के लिए गुरुवार को चैंबर की सिविल एविएशन उपसमिति ने एयर एशिया के अधिकारियों की सराहना की। चैंबर का कहना है कि भारत के लिए ये एक अच्छा कदम है। इससे भारत को आर्थिक मदद भी मिलेगी। साथ ही इससे राज्य के लोगों को भा काफी फायदा मिलेगा।

gjghjhjhmjh चैंबर ने की एयर एशिया की तारीफ, कहा- प्रदेश के लोगों को मिलेगी सुविधा

बता दें कि मुलाकात के क्रम में उपसमिति के चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू का कहना है कि मोमेंटम झारखंड के बाद से राज्य में निवेश की संभावनाओं को बल मिला है जिससे बाहरी निवेशकों में झारखंड के प्रति रूझान बढ़ा है। ऐसे में राजधानी से एयर ट्रैफिक की सुविधा बढ़ाना राज्य के लिए हितकर है और भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों पूर्व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और लखनऊ की वायु सेवा उपलब्ध थी जिसे फिर से शुरू किये जाने की जरूरत है क्योंकि भुवनेश्वर में कई बड़े उद्योग स्थापित हैं और वह एजुकेशनल हब भी है। ऐसे में राजधानी से कई उद्यमियों और विद्यार्थियों का भुवनेश्वर आना-जाना लगा रहता है। भुवनेश्वर की कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रदेश के लोगों को सुविधा मिलेगी।

Related posts

मंगलवार से बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, जाने कितनी हुई बढ़ोतरी

Rani Naqvi

WhatsApp ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को किया अपडेट, बढ़ाया डीलीट मैसेज का वक्त

Rani Naqvi

CAG ने RBI से पूंछा, जब बैंक बड़े-बड़े लोन दे रहे थे तब आरबीआई क्या कर रहा था?

mahesh yadav