बिहार

लालू के जन्म दिन पर नीतीश करेंगे दो पुलों का उद्घाटन

mjn लालू के जन्म दिन पर नीतीश करेंगे दो पुलों का उद्घाटन

पटना। गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क एवं सम्पर्क पथ लोक नारायण जय प्रकाश नारायण के नाम पर और आरा-छपरा आर.सी.सी पुल भिखारी ठाकुर के नाम पर होगा। 11 जून को इस नव निर्मित पुल का यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिमोट से उद्घाटन करेंगे।

mjn लालू के जन्म दिन पर नीतीश करेंगे दो पुलों का उद्घाटन

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्म दिन पर उनके पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पुल के उद्घाटन की पहल की है। समारोह में लालू प्रसाद भी रहेंगे।

सोनपुर के राजद विधायक एवं पार्टी के प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने गुरुवार को यहां हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दीघा-सोनपुर सड़क पुल एवं सम्थर्क पथ के निर्माण की लागत लगभग 3000 करोड़ रुपये और आरा-छपरा पुल की लागत 1100 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

इन पुलों के चालू होने से उत्तर बिहार के लिए जर्जर महात्मा गांधी सेतु का विकल्प सुलभ हो जायेगा। दीघा-सोनपुर रेल पुल का प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने शिलान्यास और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्यारंभ किया था। लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्व काल में रेल सह सड़क पुल बनाने की पहल हुई थी।
उप मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 11 जून को पटना में उद्घाटन समारोह के बाद दीघा-सोनपुर पुल से छपरा के डोरीगंंज पहुंचेंगे। वहां छपरा-आरा पुल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे।
बिहार भाजपा के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद के जन्म दिन पर इन पुलों के उद्घाटन का विरोध किया था। उन्होंने धमकी दी कि लालू प्रसाद द्वारा पुलों का उद्घाटन होने पर भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।

Related posts

बिहार दौरे पर राष्ट्रपति, बोले- बिहार के लोगों का स्नेह जीवन भर रखुंगा याद

Breaking News

देश के विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज किया भारत बंद का आह्वान, बिहार में भी देखने को मिला असर

Rani Naqvi

मुलायम परदादा और लालू बने नाना

shipra saxena